- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
कुमुद मिश्रा
भोपाल। पहले 90 डिग्री फ्लाईओवर ने लोगों को चौंकाया, अब टाइम ट्रैवलिंग घड़ी ने हिला दिया! मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह बना है शहर के पॉलिटेक्निक स्क्वायर पर लगा डिजिटल क्लॉक टावर, जो सोशल मीडिया पर ‘टाइम ट्रैवलिंग डिवाइस’ के नाम से वायरल हो रहा है।
इस हाई-टेक दिखने वाले टावर में चारों तरफ डिजिटल घड़ियां लगी हैं, लेकिन कोई भी एक समान समय नहीं दिखा रही। एक साइड पर रात के 8:58 हैं, दूसरी पर 9:05 और तीसरी तो पूरी तरह बंद। इसे देखकर लोग न सिर्फ हैरान हैं बल्कि जमकर इंजीनियरों की मौज भी ले रहे हैं।
हर दिशा में अलग समय
टावर को फरवरी 2025 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान शहर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाया गया था। लेकिन समय दिखाने की जगह अब ये घड़ी खुद ही समय से भटक चुकी है। तकनीक के इस टॉवर को देखकर लोग मज़ाक में कह रहे हैं — “अब वक्त भी भोपाल में घूम-घूम के आता है।”
‘भोपाल इज नॉट फॉर बिगिनर्स’, लोगों ने उड़ाया मजाक
इस अजीबो-गरीब घड़ी का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, हंसी का तूफान आ गया। @Being_Humor नाम के X (ट्विटर) अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने लिखा – “पहले 90 डिग्री वाला फ्लाईओवर, अब ये टाइम मशीन, अगला क्या?”
दूसरे ने लिखा – “यहां की एक साइड वाले लोग 7 मिनट पहले ही भविष्य में पहुंच जाते हैं।”
इंजीनियरिंग पर फिर उठे सवाल
कुछ हफ्ते पहले ही भोपाल का 90 डिग्री मोड़ वाला फ्लाईओवर वायरल हुआ था, अब ये घड़ी भी उसी लिस्ट में जुड़ गई है। लोग कह रहे हैं – “भोपाल अब सिर्फ शहर नहीं, मिस्ट्री स्पॉट बन चुका है।” सोशल मीडिया यूजर्स इसे भोपाल का ‘नौवां अजूबा’ मान रहे हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें