Crackdown in Amritsar: ड्रग माफिया के घर पर चला बुलडोजर, पुलिस-प्रशासन का एक्शन!

मौन एक्सप्रेस संवाददाता

अमृतसर। पंजाब पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को कुख्यात नशा तस्कर राकेश उर्फ केशी के अवैध रूप से बनाए गए मकान को बुलडोजर से ढहा दिया गया। यह कार्रवाई अमृतसर के गुरु का बाग इलाके में की गई, जहां राकेश लंबे समय से नशे का कारोबार चला रहा था। प्रशासन ने इस कदम को 'जीरो टॉलरेंस पॉलिसी' के तहत बड़ी कार्रवाई बताया है।

कई केसों में वांछित है आरोपी

राकेश उर्फ केशी के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। वह इलाके में ड्रग सप्लाई चेन का अहम हिस्सा माना जाता था। पंजाब पुलिस को काफी समय से उसकी गतिविधियों पर नजर थी। हाल ही में पकड़े गए कुछ तस्करों से पूछताछ में राकेश का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की।

बिल्डिंग थी अवैध, नोटिस भी दिया गया था

प्रशासन के अनुसार, राकेश ने अपने घर को बिना किसी वैध अनुमति के अवैध तरीके से बनाया था। नगर निगम ने उसे पहले ही कई बार नोटिस जारी किया था, लेकिन उसने किसी भी आदेश का पालन नहीं किया। इसके बाद सोमवार सुबह भारी पुलिस बल के साथ निगम की टीम पहुंची और जेसीबी से मकान को गिरा दिया गया। इस दौरान इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

नशे के खिलाफ सरकार का सख्त संदेश

इस कार्रवाई को पंजाब सरकार के 'नशे के खिलाफ युद्ध' का हिस्सा बताया जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, जो युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलते हैं। यह कार्रवाई आने वाले समय में अन्य तस्करों के खिलाफ सख्त कदमों का संकेत मानी जा रही है।





टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें