- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। लोनी में 7 जून को अंकुर बैसला की सनसनीखेज हत्या मामले में शुक्रवार सुबह मामला उस वक्त और भी खौफनाक मोड़ पर पहुंच गया, जब हत्या का मुख्य आरोपी शैंकी ने पुलिस पर गोलियां दागनी शुरू कर दी। पुलिस उसे हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल की बरामदगी के लिए जंगल लेकर आई थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया जिसमें शैंकी गोली लगने से घायल हो गया।
अंकुर को मारी थी पांच गोलियां
अंकुर बैसला 7 जून की रात करीब 12 बजे स्कूटी से अपने दोस्त को छोड़कर लौट रहा था। तभी रास्ते में शैंकी, सौरव और सोनू ने उसे घेर लिया। स्कूटी को मौके पर ही आग के हवाले किया गया और अंकुर को स्विफ्ट कार में रिस्तल के जंगल में ले जाकर पांच गोलियां मारी गईं। शव को बाद में बागपत के हिंडन नदी में फेंक दिया था, जो 13 जून को राजनगर एक्सटेंशन के पास बरामद हुआ।
बहन के अफेयर से भड़का था आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि अंकुर का रिश्ता शैंकी की बहन से था। आरोपी को यह रिश्ता मंज़ूर नहीं था। उसने कई बार ऐतराज़ भी जताया था। इसी रंजिश में उसने अपने दोस्तों सौरव और सोनू के साथ मिलकर कत्ल की साजिश रची और वारदात को अंजाम दे दिया।
बरामदगी के दौरान पुलिस पर फायर
पुलिस ने जब शैंकी को पिस्तौल बरामद करवाने के लिए जंगल की ओर ले जाया, तभी उसने पुलिस पर अचानक फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायर किया और शैंकी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या बोले एसीपी सिद्धार्थ गौतम
“शैंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फायरिंग के दौरान वह घायल हुआ है और इलाज जारी है। वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है।”
दो आरोपी अब भी फरार
मामले में शामिल अन्य दो आरोपी सौरव और सोनू अभी भी फरार हैं। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं। सूत्रों के मुताबिक, दोनों घटना के बाद से लगातार लोकेशन बदल रहे हैं।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें