इस Instagram Sensation का गेम ओवर, अब जेल की सलाखों के पीछे


विभु मिश्रा

सूरत। गुजरात की चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कीर्ति पटेल, जिसके इंस्टाग्राम पर 13 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं, आखिरकार सूरत पुलिस की गिरफ्त में आ गई है। कीर्ति पर आरोप है कि उसने एक बिल्डर को हनीट्रैप में फंसा कर उससे करोड़ों रुपये की वसूली करने की कोशिश की। इंस्टा पर उसकी रील्स और ग्लैमरस पोस्ट्स को लाखों लोग फॉलो करते थे, लेकिन उसके पीछे चल रहा था एक ऐसा क्राइम प्लान, जिसे हम जानकर हर कोई चौंक जाएगा।

पहले प्यार, फिर ब्लैकमेल

पुलिस के अनुसार, कीर्ति पटेल ने पहले सूरत के एक नामी बिल्डर से नज़दीकियां बढ़ाईं। उसके बाद शुरू हुई एक खतरनाक स्क्रिप्ट! हनीट्रैप में फंसाकर वीडियो और चैट्स के ज़रिए दबाव बनाया गया, और फिर करोड़ों रुपये की मांग की गई। इस मामले में 2 जून 2024 को सूरत पुलिस में केस दर्ज हुआ था। जांच बढ़ी तो कीर्ति पर शक की सूई घूमी, लेकिन तभी वो गायब हो गई।

10 महीने तक भागती रही 

कीर्ति ने फरार होते ही अपना शहर, ठिकाना, मोबाइल फोन और सिम कार्ड लगातार बदलने शुरू कर दिए। उसने सोशल मीडिया पर अपनी पहचान छुपाने के लिए IP एड्रेस तक चेंज करना शुरू किया। पुलिस के लिए उसे ट्रैक करना किसी हॉलीवुड थ्रिलर जैसी चुनौती बन गया। वो गुजरात के अलग-अलग शहरों में छिपती रही। कई बार पुलिस की टीम उसके बेहद करीब पहुंची, लेकिन हर बार वह बाल-बाल बचती रही।

अहमदाबाद से गिरफ्तारी 

पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार ने बताया, “हम लगातार 10 महीने से कीर्ति को ट्रैक कर रहे थे। उसकी सोशल मीडिया एक्टिविटी, सिम लोकेशन, इंस्टाग्राम लॉगिन्स और तकनीकी जानकारियों को खंगाल कर हमने उसका सही लोकेशन पता लगाया।” अहमदाबाद के सरखेज इलाके में कीर्ति की मौजूदगी की पुष्टि होने पर सूरत पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार करने की कार्रवाई की।

एक नहीं, कई केस में नाम

इस केस में कीर्ति के साथ शामिल चार अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब जब कीर्ति पुलिस की गिरफ्त में है, तो उससे जुड़े कई और मामलों की भी फिर से जांच शुरू की गई है। उस पर भूमि कब्जा, धोखाधड़ी और जबरन वसूली जैसे अन्य मामलों में भी शिकायतें दर्ज हैं।

सोशल मीडिया ग्लैमर के पीछे की कड़वी हकीकत

कीर्ति पटेल का यह मामला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की चमकती दुनिया के पीछे छिपे काले सच को सामने लाता है। एक इंस्टा स्टार, जो लोगों की नजर में एक स्टाइल आइकन थी, वो असल में एक रंगदारी और ब्लैकमेलिंग रैकेट का हिस्सा निकली। पुलिस की जांच अब इस दिशा में बढ़ रही है कि क्या इस हनीट्रैप प्लानिंग में कोई बड़ा नेटवर्क या गैंग भी शामिल था।

टिप्पणियाँ