रोटरी क्लब साहिबाबाद ने काजीपुरा स्कूल में बांटी खुशियां: 100 बच्चों को मिली स्टेशनरी

सुशील कुमार शर्मा 

गाजियाबाद। रोटरी क्लब साहिबाबाद ने अपने नए रोटरी वर्ष 2025-26 की शानदार शुरुआत की। 1 जुलाई, 2025 को क्लब ने कंपोजिट विद्यालय, काजीपुरा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जहाँ लगभग 100 विद्यार्थियों को स्टेशनरी किट और पौष्टिक अल्पाहार प्रदान किया गया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी मूलभूत ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करना था। स्टेशनरी और अल्पाहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे, जो इस कार्यक्रम की सफलता का सबसे बड़ा प्रमाण था।

सेवा का शुभारंभ और उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

यह कार्यक्रम रोटरी क्लब साहिबाबाद द्वारा रोटरी वर्ष 2025-26 के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया। इस दौरान क्लब के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने इस नेक कार्य को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। उपस्थित लोगों में क्लब अध्यक्ष शलभ अग्रवाल, सचिव आर.पी. महेश्वरी, और कोषाध्यक्ष विभा सिंह प्रमुख थे। उनके साथ-साथ क्लब के सदस्य अरुण शर्मा, वीरेंद्र सिंह, तरु अग्रवाल, संजय गर्ग, रश्मि माहेश्वरी, अश्वनी कुमार, आशीष दास, धर्मेंद्र गुप्ता, पूजा गुप्ता, पुनीत गुप्ता भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

सामुदायिक सहयोग और भविष्य की प्रेरणा

इस अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब के सदस्य और काजीपुरा विद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की। यह आयोजन सामुदायिक सहयोग और शिक्षा के प्रति समर्पण का एक बेहतरीन उदाहरण था। रोटरी क्लब साहिबाबाद ने एक बार फिर साबित किया कि वे समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऐसे कार्यक्रमों से न केवल बच्चों को तत्काल लाभ मिलता है, बल्कि उन्हें भविष्य में बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए भी प्रेरणा मिलती है। क्लब ने भविष्य में भी ऐसे ही सामाजिक कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया।





टिप्पणियाँ