"25 साल की लड़की मुंह....है", अनिरुद्धाचार्य के इस बयान पर मथुरा में भड़का महिला वकीलों में आक्रोश, एसएसपी से की ये मांग!

विभु मिश्रा

मथुरा। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक बार फिर विवादों की भट्टी में झुलसते नजर आ रहे हैं। इस बार मामला महज कोई बयानबाजी नहीं, बल्कि महिलाओं की गरिमा को खुलेआम रौंदने वाला है। "25 साल की लड़कियां घर आने से पहले मुंह मार चुकी होती हैं"। उनका ये बयान न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि पूरी धार्मिक दुनिया को कटघरे में खड़ा करता है। मथुरा की महिला अधिवक्ताएं भड़क उठीं और सीधे एसएसपी से शिकायत कर डाली।

वीडियो वायरल, देशभर में नाराजगी

हाल ही में सोशल मीडिया पर अनिरुद्धाचार्य का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे मंच से बोलते हैं "पहले 14 साल की उम्र में शादी हो जाती थी तो लड़की घर में रम जाती थी, अब 25 की हो जाती है तो कहीं न कहीं मुंह मार चुकी होती है।" इस बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया पर तूफान आ गया। यूजर्स ने उन्हें "ढोंगी संत", "महिला विरोधी सोच का पोषक" जैसे तमगों से नवाजना शुरू कर दिया।

महिला अधिवक्ताएं उतरीं सड़कों पर

बयान के विरोध में मथुरा बार एसोसिएशन की महिला अधिवक्ताओं ने मोर्चा संभाल लिया है। दर्जनों महिला वकीलों ने एसएसपी श्लोक कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया जाए। उनका कहना था कि यह सिर्फ एक बयान नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान पर सीधा हमला है।

बार अध्यक्ष ने दिया कड़ा बयान

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने महिला वकीलों के इस विरोध का खुला समर्थन करते हुए कहा, "इस तरह की सोच रखने वाले लोग संत नहीं हो सकते। ये मानसिक रूप से दिवालिया लोग हैं जो धर्म की आड़ में समाज को जहर परोस रहे हैं। हम मांग करते हैं कि ऐसे कथावाचकों को मंच नहीं, जेल की हवा खिलाई जाए।"

कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तय

महिला वकीलों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई नहीं करता, तो वे पुतला दहन से लेकर कोर्ट परिसर में धरना प्रदर्शन तक करेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि धर्म की आड़ में नारी का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुराना विवाद, नया गुस्सा

यह पहली बार नहीं है जब अनिरुद्धाचार्य विवादों में घिरे हैं। इससे पहले भी वे भगवान और महिलाओं को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। लेकिन इस बार मामला कुछ ज्यादा ही गंभीर है क्योंकि इस बार उनके शब्द नहीं, सोच पर सवाल उठ रहे हैं।






टिप्पणियाँ

  1. 30 35 40 साल की उम्र तक लड़का लोग क्या ब्रह्मचर्य का पालन कर रहे है????
    उकील अपना कारोबार और बाबा अपना देख रहे हैं?????

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें