- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
राजस्थान। गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र बच्चन को उनकी उत्कृष्ट और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए अखिल भारतीय कबीर मठ राजस्थान द्वारा उनके सर्वोच्च सम्मान 'कबीर कोहिनूर अवार्ड – 2025' से सम्मानित किया गया है। यह भव्य समारोह राजस्थान के नागौर जिले के बड़ी खाटू में आयोजित किया गया, जहाँ देश भर से 100 से अधिक विशिष्ट हस्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कबीर का नाम, पत्रकारिता की पहचान
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया ने जितेंद्र बच्चन की पत्रकारिता की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि किसी पत्रकार के साथ कबीर का नाम जुड़ना ही पत्रकारिता की निष्पक्षता का सबसे बड़ा प्रमाण है। जटिया ने बच्चन के साथ अपने 26 वर्ष पुराने जुड़ाव का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने हमेशा निष्पक्ष और खोजपरक खबरों को प्राथमिकता दी है, और इतने बड़े पदों पर रहने के बावजूद उनमें कभी अहंकार नहीं आया। उन्होंने जितेंद्र बच्चन को कबीर कोहिनूर अवार्ड से सम्मानित करते हुए गर्व महसूस करने की बात कही।
भव्य आयोजन और संत कबीर की विरासत
अखिल भारतीय कबीर मठ, सदगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू, जायल, नागौर में दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान सतगुरु कबीर साहब की 628वीं जयंती पर भारत के प्रथम विश्व शांति कबीर कीर्ति स्तंभ का शिलान्यास भी किया गया। मठ के श्री महंत भारत भूषण डॉ. नानक दास ने बताया कि 'कबीर कोहिनूर अवार्ड- 2025' भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और संत कबीर की अमर वाणी को समर्पित है। यह सम्मान उन विशिष्ट व्यक्तियों को प्रदान किया गया जिन्होंने पत्रकारिता, साहित्य, कला, संगीत, समाजसेवा और शिक्षा जैसे रचनात्मक कार्यों के माध्यम से समाज को नई दिशा दी है।
प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति
इस गरिमामय समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी महाराज, हरियाणा के स्वामी सम्पूर्णानंद जी महाराज, स्वामी जितेंद्रनंद महाराज, महंत डॉ. रुपचंद दास जी महाराज, कमिश्नर डॉ. आरडी रेवाला सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। डॉ. नानक दास ने यह भी बताया कि इससे पहले यह अवार्ड दिल्ली में आयोजित किया जाता रहा है, लेकिन इस बार इसे वीरों की भूमि राजस्थान में आयोजित किया गया।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें