हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा दूधेश्वरनाथ, लाखों कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक, बारिश भी न रोक सकी आस्था की धार
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। सावन शिवरात्रि के पावन अवसर पर गाजियाबाद स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर में आज आस्था की ऐसी गंगा बही कि बारिश भी उसे रोक नहीं सकी। रात से ही हजारों श्रद्धालु मंदिर परिसर के बाहर जलाभिषेक के लिए कतार में लग गए थे। सुबह होते-होते यह संख्या लाखों में पहुंच गई और मंदिर परिसर "हर हर महादेव" और "जय भोलेनाथ" के जयकारों से गूंज उठा।
सिद्धपीठ पर पुण्य की प्राप्ति
शिवपुराण व स्कंदपुराण के अनुसार, गाजियाबाद का दूधेश्वरनाथ मंदिर एक प्राचीन सिद्धपीठ है, जहां जलाभिषेक करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है और जीवन की बाधाएं दूर होती हैं। यहां बाबा दूधेश्वर को जल चढ़ाना इच्छाओं की पूर्ति, मानसिक शांति और आध्यात्मिक बल देने वाला माना जाता है। कांवड़िए और भक्तजन हर साल दूर-दूर से यहां जल चढ़ाने आते हैं।
नारायण गिरी जी का बयान
दूधेश्वरनाथ मठाधीश्वर महंत नारायण गिरी जी महाराज ने बताया कि "इस बार अनुमान से अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। लाखों कांवड़िए और शिवभक्त रात से ही जलाभिषेक कर रहे हैं। यह सिद्धपीठ हर साल अधिकाधिक भक्तों को आकर्षित कर रहा है और शिवभक्ति का केंद्र बनता जा रहा है।"
भीगते रहे लेकिन हटे नहीं
सुबह से हो रही तेज बारिश के बावजूद भक्तों की श्रद्धा में कोई कमी नहीं आई। कई श्रद्धालु पूरी तरह भीग जाने के बाद भी कतार में खड़े रहे और बोले – “भीगने से शारीरिक शुद्धि होती है और बाबा के दर्शन से आत्मा शुद्ध होती है।” कांवड़ियों ने भीगते हुए ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारे लगाए और आगे बढ़ते रहे।
रात से ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
शिवरात्रि की पूर्व संध्या से ही मंदिर के बाहर भक्तों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। रात भर जयकारों और भजनों का वातावरण बना रहा। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइनें, बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिससे कोई अफरा-तफरी ना हो।
प्रशासन और पुलिस ने संभाली कमान
गाजियाबाद प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और मंदिर समिति के अधिकारी रात से ही मंदिर परिसर में मौजूद रहे। डीएम, पुलिस कमिश्नर, नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी व्यवस्था का निरीक्षण करते नजर आए। लाइन को नियंत्रित करने, कांवड़ियों को सही दिशा देने और सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई थी।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर व आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। 24 घंटे नियंत्रण कक्ष से निगरानी की जा रही है। मंदिर के सभी द्वारों पर सुरक्षा बैरिकेड्स लगाए गए हैं और महिला पुलिसकर्मियों की भी विशेष ड्यूटी लगाई गई है।
मंदिर परिसर में ये की गईं व्यवस्थाएं
श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, लाउडस्पीकर से दिशा-निर्देश, मोबाइल टॉयलेट, रिफ्रेशमेंट आदि की व्यवस्था की गई। कई समाजसेवी संस्थाएं भी व्यवस्थाओं को संभालने में जुटी हैं। दूधेश्वर मंदिर समिति की ओर से विशेष शिवलिंग श्रृंगार व रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ।
अन्य शिवालयों में भी शिवभक्ति का उत्सव
दूधेश्वरनाथ मंदिर के अलावा गाजियाबाद के कालिका मंदिर, शिवचरण धाम, पंचवटी मंदिर, सिहानी गेट के श्री शिव मंदिर, तथा कविनगर, मोदीनगर व लोनी क्षेत्र के कई शिवालयों में भी भक्तों ने जलाभिषेक कर शिवरात्रि मनाई। हर जगह भक्तों में अद्भुत उत्साह और भक्ति का रंग देखने को मिला।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ


Jai bhole nath baba
जवाब देंहटाएं