- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
झांसी। उत्तर प्रदेश के झाँसी ज़िले से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है. एक बहू ने कथित तौर पर अपने ही परिवार को खून से रंग दिया. इस दिल दहला देने वाली कहानी में एक महिला पर अपने पति, देवर और सास की हत्या करवाने का आरोप लगा है, जिसके बाद उसके प्रेमी को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है. यह मामला अपराध और धोखे के ऐसे भयानक जाल को उजागर करता है, जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे.
खौफनाक साजिश का पर्दाफाश
यह हैरतअंगेज मामला 24 जून को टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गाँव में हुई 54 वर्षीय सुशीला देवी की हत्या की गुत्थी सुलझने के बाद सामने आया. पुलिस ने जब इस हत्याकांड की तहकीकात की, तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया. इस सनसनीखेज हत्या की मुख्य आरोपी कोई और नहीं, बल्कि सुशीला देवी की बहू पूजा थी. पुलिस के लिए यह सिर्फ एक हत्या का मामला नहीं था, बल्कि पूजा की पिछली आपराधिक गतिविधियों की एक लंबी फेहरिस्त भी इसमें शामिल निकली.
पति और देवर की संदिग्ध मौतें
पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ कि पूजा का खूनी खेल सुशीला देवी की हत्या से बहुत पहले शुरू हो चुका था. उसने सबसे पहले अपने पति को गोली मरवाकर मौत के घाट उतरवाया. पति की मौत के बाद, पूजा अपने देवर कल्याण के साथ झाँसी में लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगी. कुछ समय बाद, कल्याण की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसने पुलिस के कान खड़े कर दिए. इन दोनों मौतों ने पूजा के इरादों पर पहले से ही सवाल खड़े कर दिए थे, लेकिन उन पर पुख्ता सबूत अब जाकर मिले हैं.
सास की हत्या और जेवरों की लूट
पति और देवर की मौतों के बाद, पूजा गाँव में अपने जेठ के साथ रहने लगी. लेकिन उसका आपराधिक मन शांत नहीं हुआ. उसने अपनी बहन कमला उर्फ कामनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मिलकर अपनी सास सुशीला देवी की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद, इस तिकड़ी ने घर में रखे करीब 8 लाख रुपये के जेवर भी लूट लिए और मौके से फरार हो गए. यह वारदात पूजा की शातिर और निर्मम आपराधिक मानसिकता को साफ दर्शाती है.
पुलिस का एक्शन और मुठभेड़
इस जघन्य अपराध के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की. झाँसी पुलिस ने मुख्य आरोपी पूजा और उसकी बहन कमला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, घटना के बाद से फरार चल रहे पूजा के प्रेमी अनिल वर्मा को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. एसपी ग्रामीण जितेंद्र कुमार ने बताया कि जब पुलिस टीम ने अनिल वर्मा को घेरने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से अनिल वर्मा घायल हो गया, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब पुलिस इस पूरे खूनी चक्र की एक-एक परत खोलने में जुटी है.
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें