देवभूमि की बेटियों को मिला स्वावलंबन का सहारा, करेंगी देश का नाम रोशन!

मनोज बिसारिया

देवप्रयाग। देवभूमि उत्तराखंड की बेटियां अब देश का नाम रोशन करने को तैयार हैं! शुक्रवार को देवप्रयाग ने एक ऐसे विशेष आयोजन की मेजबानी की, जहाँ स्कूली छात्राओं को ₹12,000 से लेकर ₹22,000 तक की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए। यह सराहनीय पहल देवप्रयाग की अरण्यक जन सेवा संस्था और दिल्ली की सनातन चेतना मंच के संयुक्त तत्वावधान में की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा में सहयोग देने के साथ-साथ उन्हें स्वावलंबन की ओर प्रोत्साहित करना है।

शिक्षा और स्वावलंबन की ओर एक कदम

देवप्रयाग के तहसील कार्यालय में आयोजित इस सादे लेकिन महत्वपूर्ण समारोह में उप-जिलाधिकारी नीलू चावला ने छात्राओं को चेक वितरित किए। यह सहायता राशि इन बालिकाओं के लिए न सिर्फ पढ़ाई जारी रखने में मददगार होगी, बल्कि उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण प्रोत्साहन देगी। यह कदम देवप्रयाग जैसे क्षेत्रों में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करता है।

सनातन चेतना मंच का व्यापक दृष्टिकोण

सनातन चेतना मंच, जो भारत के प्राचीन इतिहास और सनातन संस्कृति को समर्पित है, एक ऐसा मंच है जिससे सूचना प्रौद्योगिकी, मीडिया, संत समाज, सामाजिक कार्यकर्ता, अर्थशास्त्री, शिक्षक और व्यापार जगत जैसे विभिन्न क्षेत्रों के नामचीन लोग जुड़े हुए हैं। इस आयोजन में मंच की ओर से श्री कपिल कौशिक और स्वामी नित्य बोधानंद सरस्वती ने छात्राओं को हर संभव शैक्षणिक सहायता का आश्वासन दिया। कपिल कौशिक ने यह भी बताया कि निकट भविष्य में सनातन चेतना मंच द्वारा देवप्रयाग की छात्राओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा, जिससे वे डिजिटल युग की चुनौतियों का सामना कर सकें।

एकजुटता का उत्कृष्ट उदाहरण

इस पूरे कार्यक्रम का संचालन अरण्यक जन सेवा संस्था के सचिव इंद्र दत्त रतूड़ी ने किया। यह आयोजन समाज के विभिन्न वर्गों के बीच एकजुटता और सहयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जहाँ सामाजिक संस्थाएं और व्यक्ति मिलकर वंचितों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। यह पहल उत्तराखंड की बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव रख रही है, जिससे वे सशक्त होकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें।


टिप्पणियाँ