- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। क्राउड फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने गाजियाबाद के पांडव नगर, मेहरौली स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह आयोजन फाउंडेशन के 101 मंदिरों के जीर्णोद्धार की महत्वाकांक्षी श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था, जो 15 जुलाई से 21 जुलाई तक अनवरत चला। सप्ताह भर चले इस पावन आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया।
विशाल भंडारे का आयोजन
सावन के दूसरे सोमवार के पावन अवसर पर, मंदिर परिसर में एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। सैकड़ों लोगों ने श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया, जिससे धार्मिक उल्लास और सामुदायिक सौहार्द का वातावरण निर्मित हुआ। क्षेत्र की जनता ने क्राउड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस अनुकरणीय कार्यक्रम की सराहना की।
फाउंडेशन की प्रतिबद्धता
इस अवसर पर, क्राउड फाउंडेशन के पार्टनर प्रमोद चौधरी ने कहा, "यह मंदिर जीर्णोद्धार श्रृंखला हमारी धार्मिक और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।"
प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई प्रमुख हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया। इनमें महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती, पूर्व महापौर आशु वर्मा, व्यापारी नेता महेश आहूजा, राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष और रेलवे बोर्ड सदस्य बालकिशन गुप्ता, राष्ट्रीय व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष पंडित अशोक भारतीय, और महामंत्री सौरभ यादव शामिल थे।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें