- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। कवि नगर के जानकी सभागार में एक अविस्मरणीय शाम सजी, जब नई उमंग सामाजिक संस्था (रजि.) ने अपने वार्षिक 'मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह 2025' का शानदार आयोजन किया। यह समारोह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उन युवा प्रतिभाओं के लिए एक उत्सव था जिन्होंने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम गढ़े हैं। संस्था का लक्ष्य स्पष्ट था "प्रतिभा को पहचान मिले और मेहनती बच्चों को प्रोत्साहन।"
सितारों से सजी शाम का शुभारंभ
समारोह का आगाज़ बेहद प्रेरणादायक और गरिमामयी रहा। मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, चीफ वार्डन ललित जायसवाल और भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्पांजलि अर्पित कर इस नेक कार्य की शुरुआत की। सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा, जो इस बात का संकेत था कि यह शाम कुछ खास होने वाली है।
प्रतिभा का सम्मान, भविष्य का निर्माण
संस्था के अध्यक्ष अनुज त्यागी, उपाध्यक्ष अमित बंसल, सचिव आलोक गोयल, सह सचिव आशीष कुमार और कोषाध्यक्ष राहुल गोयल ने इस पूरे आयोजन को बेहतरीन ढंग से संचालित किया। इस विशेष अवसर पर गाजियाबाद के विभिन्न सरकारी स्कूलों की तीसरी से आठवीं कक्षा की 150 से अधिक प्रतिभाशाली छात्राओं को स्कूल किट भेंट कर सम्मानित किया गया। ये सिर्फ किट नहीं थे, बल्कि उनके सपनों को साकार करने की दिशा में एक छोटा सा कदम था। इसके अतिरिक्त गुरुकुल, पटेल नगर के 46 विद्यार्थियों को कुर्ता-पायजामा भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। बच्चों के साथ आए सभी शिक्षकों और गुरुजनों को भी संस्था का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके अमूल्य योगदान और मार्गदर्शन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
इन लोगों ने भी छात्रों का बढ़ाया उत्साह
इस भव्य समारोह में कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति ने चार चांद लगा दिए। संस्थापक व निदेशक मोहित त्यागी, अजय गुप्ता, विवेक मित्तल, राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष रामानुज सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री मोनिका गौतम, समाज सेविका श्रीमती नैंसी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री इंद्रमणि अग्रवाल, कपिल गोयल, शुभम गोयल, शिक्षा अध्यापिका रुही गोयल और समाज सेविका श्रीमती दमयंती सिंह जैसी शख्सियतें बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद थीं। अपनी प्रभावशाली वाणी से एंकर राम यादव ने पूरे कार्यक्रम में ऊर्जा और उत्साह बनाए रखा।
खिल उठे बच्चों के चेहरे, छाई नई उमंग
पुरस्कार और सम्मान पाकर सभी बालिकाओं के चेहरे पर जो अभूतपूर्व खुशी और उत्साह था, वह किसी भी शब्द में बयां नहीं किया जा सकता। उनकी चमकती आँखों ने यह साबित कर दिया कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को कितना बढ़ा सकते हैं और उन्हें भविष्य में और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। यह क्षण 'नई उमंग' से भरा था।
आभार और एक सुखद विदाई
कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष अनुज त्यागी और कोषाध्यक्ष राहुल गोयल ने इस शानदार आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अभिभावकों, अतिथियों और संस्था के समर्पित सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को आने वाली शिवरात्रि की अग्रिम शुभकामनाएँ भी दीं, जिससे माहौल में एक सकारात्मक ऊर्जा बनी रही। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक दीपक प्रधान, गजेंद्र रावत, रोहित, देव, गोलू और संस्था के समस्त पदाधिकारीगण का अमूल्य और अथक योगदान रहा।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें