कविनगर में दोहरी खुदकुशी, भाई-बहन ने सलफास खाकर दी जान, सीबीआई में कार्यरत था युवक, कारण बना रहस्य

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। गोविंदपुरम इलाके में गुरुवार शाम एक बेहद दुखद और हैरान कर देने वाली घटना घटी। एक ही परिवार के भाई-बहन ने एक साथ ज़हर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतकों की पहचान 28 वर्षीय अविनाश सिंह और 25 वर्षीय अंजली सिंह के रूप में हुई है।

कमरा अंदर से था बंद

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अविनाश दिल्ली स्थित सीबीआई दफ्तर में तैनात थे, जबकि अंजली एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। घटना के वक्त उनकी मां घर पर नहीं थीं। जब वह वापस लौटीं तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज लगाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने पड़ोसियों की मदद ली। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो दोनों भाई-बहन बेहोशी की हालत में पड़े थे।

अस्पताल पहुंचते ही दोनों की मौत

उन्हें तुरंत पास के सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सल्फास खाने की पुष्टि

कविनगर क्षेत्र के एसीपी भास्कर वर्मा के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों ने सल्फास जैसा जहरीला पदार्थ खाया था। मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या की वजह पर अभी संशय बना हुआ है।

परिजन नहीं चाहते कानूनी कार्रवाई

परिवार ने पुलिस से किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई कराने से इनकार कर दिया है। मृतकों के चाचा अजीत कुमार ने बताया कि परिवार मूल रूप से हापुड़ जिले के अयादनगर गांव का रहने वाला है, लेकिन पिछले करीब 30 साल से गोविंदपुरम में ही रह रहा है।

सदमे मे पड़ोसी

इस हृदयविदारक घटना ने मोहल्ले को सदमे में डाल दिया है। पड़ोसियों के मुताबिक, भाई-बहन पढ़े-लिखे और अच्छे स्वभाव के थे। किसी को भी यह अंदेशा नहीं था कि वे ऐसा कदम उठा लेंगे। आत्महत्या के पीछे की असली वजह क्या थी, यह अभी रहस्य बनी हुई है।





टिप्पणियाँ