दूधेश्वरनाथ मंदिर: सावन के पहले सोमवार के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, जाने क्या रहेगा रूट

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। श्रावण मास के पहले सोमवार 14 जुलाई 2025 को गाजियाबाद के ऐतिहासिक दूधेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, गाजियाबाद यातायात पुलिस ने व्यापक तैयारी की है। सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत यातायात डायवर्जन प्लान और पार्किंग व्यवस्था लागू की गई है। यह विशेष व्यवस्था 13 जुलाई 2025 की रात 10:00 बजे से लेकर 14 जुलाई 2025 की शाम तक प्रभावी रहेगी। प्रशासन ने सभी भक्तों और आम जनता से अपील की है कि वे इन निर्देशों का पालन कर व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

इन मार्गों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

  • दूधेश्वरनाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में सुचारु यातायात बनाए रखने के लिए कुछ प्रमुख मार्गों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा:
  • चौधरी मोड़ से हापुड़ तिराहा/मेरठ तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों को घंटाघर फ्लाईओवर के ऊपर से सीधे उनके गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। घंटाघर फ्लाईओवर से नीचे, जस्सीपुरा/हापुड़ तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
  • हापुड़ तिराहा से जस्सीपुरा/घंटाघर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
  • विजयनगर की ओर से गौशाला फाटक और चौकी बैरियर से आगे दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, विजयनगर की ओर से आने वाले लोग जो शहर के अंदर आना चाहते हैं, वे धोबीघाट फ्लाईओवर का उपयोग कर सीधे चौधरी मोड़ तक पहुँच सकेंगे।

श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था

दूधेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले शिव भक्तों की सुविधा के लिए कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जहाँ से उन्हें पैदल ही मंदिर तक जाना होगा:

  • चौधरी मोड़ की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को रामलीला मैदान में पार्क कर सकते हैं।
  • विजयनगर की ओर से आने वाले भक्तों के लिए मिलिट्री ग्राउंड (विजयनगर) में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
  • हापुड़ चुंगी और पुराना बस अड्डा की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को नव्युग मार्केट मार्ग पर बने निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क कर सकेंगे।

अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात, गाजियाबाद ने सभी से अनुरोध किया है कि वे यात्रा प्लान करते समय इन निर्देशों का ध्यान रखें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके और श्रावण माह के पहले सोमवार को शांतिपूर्ण और सुगम तरीके से मनाया जा सके।

आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर

यातायात पुलिस ने किसी भी आपात स्थिति या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। यातायात नियंत्रण कक्ष के लिए 9643322904, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे/शहर क्षेत्र के लिए यातायात निरीक्षक प्रथम 7398000808 और मेरठ रोड/शहर क्षेत्र के लिए यातायात निरीक्षक द्वितीय 8707676770 नंबर जारी किए गए हैं। 





टिप्पणियाँ