- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
नई दिल्ली। गुरुवार की सुबह जब दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के लोग अपने दिन की शुरुआत कर रहे थे, तभी अचानक धरती में तेज़ कंपन से हर कोई सहम गया। सुबह ठीक 9 बजकर 4 मिनट पर आए इस भूकंप ने रिक्टर स्केल पर 4.4 की तीव्रता दर्ज की, जिसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। दिल्ली से महज 51 किलोमीटर दूर स्थित इस केंद्र के कारण, झटके इतने तीव्र थे कि लोग दहशत में अपने घरों से बाहर की ओर भागे। करीब 10 सेकंड तक महसूस हुए इन झटकों ने खासकर हाई-राइज बिल्डिंग्स में रहने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए और हर किसी के चेहरे पर दहशत साफ़ दिखाई दी।
अचानक हिली धरती, अफरा-तफरी का माहौल
सुबह के शांत माहौल में अचानक धरती कांपने लगी। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और जींद सहित पूरे क्षेत्र में लोगों ने तेज झटके महसूस किए। घरों में पंखे झूलने लगे, सामान अपनी जगह से खिसकने लगा और खिड़कियों में खड़खड़ाहट तेज़ हो गई। कई लोगों को लगा जैसे कोई बड़ा वाहन तेज़ गति से उनके घर के पास से गुजरा हो, लेकिन जब कंपन बढ़ती गई, तो वे समझ गए कि यह भूकंप है। लोगों के चेहरों पर दहशत के भाव स्पष्ट थे।
हाई-राइज इमारतों में हड़कंप
भूकंप के झटके इतने तेज़ थे कि घरों में मौजूद बच्चे सहम गए। हाई-राइज बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों के तो हाथ-पांव फूल गए। उन्हें तुरंत समझ नहीं आया कि क्या करें। कई लोग घबराकर सीढ़ियों की ओर दौड़ पड़े, ताकि जल्द से जल्द सुरक्षित खुले स्थान पर पहुंच सकें। इस दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया, क्योंकि हर कोई अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहता था।
झज्जर में केंद्र, लेकिन पूरे क्षेत्र में गूंजी दहशत
भूकंप का केंद्र भले ही हरियाणा के झज्जर में 10 किलोमीटर की गहराई पर था, लेकिन इसकी दहशत पूरे दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में महसूस की गई। लोगों ने सोशल मीडिया पर तुरंत अपने अनुभव साझा करना शुरू कर दिया, जिससे पता चला कि झटके कितने व्यापक स्तर पर महसूस किए गए थे। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। फिर भी, यह घटना एक बार फिर इस क्षेत्र की भूकंपीय संवेदनशीलता की याद दिला गई और लोगों को भूकंप के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति अधिक जागरूक होने का संदेश दे गई।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें