आज़ादी का जश्न: ऑफिसर्स सिटी-1 में 15 अगस्त को मचेगा धमाल! होगा स्वतंत्रता दिवस का रंगारंग उत्सव

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में इस साल स्वतंत्रता दिवस का जश्न खास होने वाला है! ऑफिसर्स सिटी 1 और नित्य होम्स की AOA और मेंटेनेंस टीम ने मिलकर 15 अगस्त को सोसायटी निवासियों के लिए एक शानदार और यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया है। ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपक कुमार गर्ग के अनुसार, इस उत्सव का मकसद सभी निवासियों को एक मंच पर लाना और देश की आज़ादी का जश्न एकजुट होकर मनाना है। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास होगा।

सामूहिक राष्ट्रगान और सेल्फी पॉइंट बनेगा यादगार

इस भव्य समारोह की शुरुआत सुबह-सुबह ध्वजारोहण के साथ होगी, जहाँ सभी निवासी एक साथ मिलकर राष्ट्रगान गाएंगे। इसके बाद, उत्सव के माहौल को और भी खुशनुमा बनाने के लिए डीजे का इंतज़ाम किया गया है, जिसकी धुनों पर सभी झूम सकेंगे। इस खास दिन की यादें कैद करने के लिए एक खूबसूरत सेल्फी पॉइंट भी बनाया जा रहा है, जहाँ हर कोई अपने दोस्तों और परिवार के साथ यादगार तस्वीरें ले सकेगा।

बच्चों के लिए भरपूर मनोरंजन

यह जश्न सिर्फ बड़ों के लिए नहीं है, बल्कि बच्चों के लिए भी है। बच्चों को खुश करने के लिए खास मिकी माउस जंपिंग और तरह-तरह के खेलकूद के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहाँ वे खूब मस्ती कर सकेंगे। इसके अलावा, पूरे दिन सोसायटी के बास्केटबॉल कोर्ट में अलग-अलग तरह के पेड स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिनमें स्वादिष्ट व्यंजनों से लेकर कई अन्य प्रकार की चीजें उपलब्ध होंगी। ये स्टॉल सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुले रहेंगे।

AOA और मेंटेनेंस टीम का संयुक्त प्रयास

ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपक कुमार गर्ग ने बताया कि यह कार्यक्रम AOA और मेंटेनेंस टीम की तरफ से निवासियों को एक साथ लाने और उत्सव का आनंद उठाने का एक संयुक्त प्रयास है। यह आयोजन सोसायटी में भाईचारे और एकजुटता की भावना को मजबूत करेगा और 15 अगस्त के दिन को सभी के लिए अविस्मरणीय बना देगा।






टिप्पणियाँ