- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा: बेकाबू ट्रक ने पुलिस की डायल 112 को रौंदा, एक पुलिसकर्मी की मौत, साथी घायल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र में देर रात हुए सड़क हादसे ने पुलिस महकमे को झकझोर दिया। तेज रफ्तार ट्रक ने डायल 112 पुलिस वाहन को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि मौके पर ही एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि अन्य साथी घायल हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
सूत्रों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब डायल 112 की गाड़ी गश्त पर थी। भोजपुर क्षेत्र में आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक डायल 112 के वाहन को बहुत दूर तक घसीटते ले गया जिससे पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिसकर्मी अनुज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मृतक सिपाही के शरीर की भी चीथड़े उड़ गए।
![]() |
| हादसे में जान गंवाने वाला सिपाही अनुज कुमार |
घटना के बाद अफरा-तफरी
हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी और फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। मृतक सिपाही अनुज का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायल साथियों का इलाज जारी है।
ट्रक चालक फरार, तलाश जारी
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश के लिए कई टीमों को रवाना किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Bhojpur Incident
Constable Death
Driver Hunt
Ghaziabad Accident
Ghaziabad news
Police Vehicle
Truck Collision
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ


Lokesh Sharma
जवाब देंहटाएं