स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली बॉर्डर सील! गाजियाबाद से भारी-हल्के वाहनों की एंट्री 48 घंटे बंद, कमिश्नरेट पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
कुमुद मिश्रा
गाजियाबाद। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला, दिल्ली में होने वाले मुख्य कार्यक्रम और उससे पहले रिहर्सल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने सख्त ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। रिहर्सल के लिए 12 अगस्त रात 8 बजे से 13 अगस्त कार्यक्रम समाप्ति तक और मुख्य कार्यक्रम के लिए 14 अगस्त रात 8 बजे से 15 अगस्त कार्यक्रम समाप्ति तक गाजियाबाद से दिल्ली की ओर भारी, मध्यम और हल्के व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
किन मार्गों से दिल्ली की ओर प्रवेश बंद
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, एनएच-09 से यूपी गेट, डाबर तिराहा-महाराजपुर, मोहननगर-सीमापुरी, भोपुरा बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, मेरठ का काशी टोल प्लाजा (गाजियाबाद दिशा), भोजपुर एंट्री/IMS कॉलेज/IPEM कॉलेज एंट्री, पुस्ता खजूरी मार्ग और सूर्यनगर बॉर्डर से दिल्ली में किसी भी व्यावसायिक वाहन की एंट्री नहीं होगी।
जरूरी वाहनों को मिलेगी छूट
केवल आवश्यक वस्तु अधिनियम से जुड़े वाहनों को ही इन प्रतिबंधित मार्गों से गुजरने की अनुमति होगी। आम वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि इस अवधि में वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें ताकि असुविधा से बचा जा सके।
पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
मदद और जानकारी के लिए यातायात कंट्रोल रूम नंबर 9643322904 के साथ सभी संबंधित ट्रैफिक निरीक्षकों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इन नियमों का पालन करने से स्वतंत्रता दिवस के रिहर्सल और मुख्य कार्यक्रम को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न किया जा सकेगा।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें