- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। एसजी ग्रैंड सोसाइटी के अंदर 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। इस मौके पर सोसाइटी के निवासियों और बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रीय पर्व को खास बना दिया। तिरंगा लहराते हुए सभी ने मिलकर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के साथ पूरे परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
तिरंगा यात्रा और ध्वजारोहण
कार्यक्रम की शुरुआत सोसाइटी के अंदर भव्य तिरंगा यात्रा से हुई जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर शामिल हुए। इसके बाद सोसाइटी के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रीय गान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई। इस दौरान बरसात तेज होने के बावजूद लोगों के उत्साह और जोश में कोई कमी नहीं आई।
![]() |
| कार्यक्रम में प्रस्तुति देते सोसायटी के बच्चे |
बच्चों की देशभक्ति प्रस्तुतियां
ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। किसी ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक डांस किया तो किसी ने कविता और पंक्तियों के माध्यम से देशप्रेम की भावनाएं व्यक्त कीं। माहौल पूरी तरह देशभक्ति से सराबोर रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एओए सदस्य अब्दुल सत्तार और श्रीमती दीप्ति पांडेय का अहम योगदान रहा।
कर्मयोगियों का सम्मान
इस अवसर पर सोसाइटी के उन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने सोसाइटी को सुंदर और व्यवस्थित बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सम्मानित कर्मचारियों में विजय सिसोदिया, अफसर अली, दीपक, पारस, रमन, रमेश, फिरोज, कमल कुंज और राहुल शामिल रहे। इन सभी को सोसाइटी के अध्यक्ष अरुण कुमार मलिक ने प्रशस्ति पत्र और सम्मान देकर हौसला बढ़ाया।
वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
कार्यक्रम में सोसाइटी की एओए टीम के राजेश शहरावत, आशीष कोठियाल, शैलेन्द्र शर्मा, जी.एस. मलिक सहित बड़ी संख्या में निवासी मौजूद रहे। सोसाइटी के वरिष्ठ नागरिकों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने राष्ट्र निर्माण और सेवा में अपना योगदान दिया है। एसजी ग्रैंड सोसाइटी का ये स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति, एकता और सम्मान की मिसाल बन गया।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप





टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें