- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट्स सोसायटी में एओए पदाधिकारियों की खींचतान अब रेजिडेंट्स की रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर भारी पड़ने लगी है। महीनों से सीज पड़ा एओए का बैंक खाता अब त्योहारों से पहले सबसे बड़ा संकट बन गया है। इसी परेशानी से निजात के लिए एओए अध्यक्ष गौरव विरमानी, सचिव विकल रावल, अन्य पदाधिकारी और कई महिला रेजिडेंट्स डिप्टी रजिस्ट्रार से मिलने पहुंचे और खाते को चालू कराने की मांग रखी। चेतावनी दी गई कि अगर 250 कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिली तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे और पूरी सोसायटी ठप हो जाएगी।
बिजली कटने के बाद अब बारी स्टाफ की
सोसायटी में पिछले कुछ महीनों से एओए सचिव ऋतु चौधरी और अन्य पदाधिकारियों के बीच गंभीर विवाद चला आ रहा है। लेनदेन, साइनिंग अथॉरिटी और अधिकारों को लेकर मतभेद इतने बढ़े कि बैंक ने एओए का खाता सीज कर दिया। इसी का नतीजा था कि बिजली बिल भुगतान समय पर नहीं हो पाया और तीन दिन पहले पूरी सोसायटी की लाइट काट दी गई थी। तब एओए ने डिप्टी रजिस्ट्रार के ज़रिए बैंक से एक बारगी बिजली बिल भुगतान की अनुमति ली थी, लेकिन खाता अब भी सीज पड़ा है। अब मेंटेनेंस, सिक्योरिटी, हाउसकीपिंग और अन्य ज़रूरी सेवाओं के लिए काम कर रहे करीब 250 स्टाफ की सैलरी अटकी हुई है। त्योहार पास हैं, ऐसे में अगर ये कर्मचारी काम बंद करते हैं, तो सोसायटी में बेतरतीबी और गंदगी का माहौल बनना तय है।
निलंबन सोसायटी एक्ट के अनुसार - गौरव विरमानी
डिप्टी रजिस्ट्रार से मुलाकात के दौरान एओए अध्यक्ष गौरव विरमानी ने कहा कि हमने ऋतु चौधरी और अशोक शर्मा को सोसायटी एक्ट और नियमों के तहत हटाया है। अब खाता चालू न होना सोसायटी के लिए संकट बन चुका है। अगर रुकावटें नहीं हटाई गईं तो मेंटेनेंस, स्टाफ पेमेंट और त्योहारी तैयारियां ठप हो जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब खाता दो साइन से चलता था तो किसी एक पक्ष पर अकेले वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाना भी बेबुनियाद है।
स्टाफ सैलरी नहीं मिली तो हड़ताल तय
एओए सचिव विकल रावल ने बताया कि बैंक खाता सीज होने से अब हर छोटी-बड़ी चीज अटक गई है। सफाई से लेकर लाइट-पानी तक, हर काम के लिए हमें फंड की ज़रूरत है। सबसे बड़ी समस्या ये है कि हमारे स्टाफ को सैलरी नहीं मिली। अगर यही हाल रहा तो त्योहार से ठीक पहले वे हड़ताल पर चले जाएंगे, और सोसायटी की हालत बद से बदतर हो जाएगी।
![]() |
| डिप्टी रजिस्ट्रार वैभव कुमार |
डिप्टी रजिस्ट्रार बोले - एक हफ्ते में हल
डिप्टी रजिस्ट्रार वैभव कुमार ने बताया कि रिवर हाइट्स का विवाद उनके संज्ञान में है। एओए के पदाधिकारी और रेजिडेंट्स मिले हैं। दोनों पक्षों को नोटिस भेजा गया है और एक हफ्ते में इस पर समाधान की कोशिश की जाएगी। हम सुनिश्चित करेंगे कि सोसायटी की सुविधाएं प्रभावित न हों।
Bank Account Freeze Issue
Deputy Registrar Action
Festival Season Crisis
Ghaziabad news
Ghaziabad Society Problems
Rajnagar Extension news
River Heights AOA News
Staff Strike Warning
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ



Good story bro
जवाब देंहटाएं