- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
नई दिल्ली। अगस्त का महीना आते ही जहां त्योहारों की रौनक बढ़ जाती है, वहीं बैंकिंग कामकाज पर ब्रेक लगने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। अगर आपके पास बैंक से जुड़े कोई ज़रूरी काम हैं, तो बेहतर होगा कि उन्हें समय रहते निपटा लें क्योंकि इस महीने कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे।
त्योहार और वीकेंड की डबल मार
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक, अगस्त 2025 में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। हालांकि मुख्य छुट्टियां केवल रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के कारण हैं, लेकिन इनमें रविवार और शनिवार की नियमित छुट्टियों को जोड़ लें तो बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होना तय है।
सिर्फ 22 दिन खुलेंगे बैंक
महीने के 31 दिनों में बैंक महज़ 22 दिन ही खुले रहेंगे। यानी करीब एक तिहाई समय तक कामकाज रुका रहेगा। जिन लोगों को चेक क्लीयरेंस, लोन प्रोसेसिंग या नकद लेनदेन जैसे काम हैं, उन्हें विशेष सावधानी बरतनी होगी।
अगस्त 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट:
- 3 अगस्त (रविवार)
- 9 अगस्त (रक्षाबंधन, शनिवार)
- 10 अगस्त (रविवार)
- 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस, शुक्रवार)
- 16 अगस्त (कृष्ण जन्माष्टमी, शनिवार)
- 17 अगस्त (रविवार)
- 23 अगस्त (चौथा शनिवार)
- 24 अगस्त (रविवार)
- 31 अगस्त (रविवार)
कस्टमर्स को क्या करना चाहिए?
अगर आपको बैंक से जुड़े कोई बड़े लेन-देन करने हैं, तो उन्हें छुट्टियों से पहले निपटा लें। विशेषकर, फिक्स डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड, सैलरी ट्रांसफर, लोन ईएमआई, और जरूरी कैश विदड्रॉल जैसी चीज़ों पर ध्यान देना ज़रूरी है।
August 2025 bank holidays
bank work planning
financial services disruption
Independence Day bank off
Janmashtami bank holiday
Rakshabandhan bank closed
RBI calendar
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें