- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
वृंदावन। प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब महाराज का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने आज के युवाओं की बिगड़ती जीवनशैली पर चिंता जताई थी। वीडियो को लेकर मध्यप्रदेश के सतना जिले के युवक ने फेसबुक पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
वायरल हुआ प्रवचन वीडियो
प्रेमानंद महाराज के वायरल वीडियो में उन्होंने कहा कि आजकल बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, ब्रेकअप और पैचअप जैसे रिश्ते युवाओं को भटका रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब केवल 2-4% लड़के-लड़कियां ही पवित्र रह गए हैं। यही बात कुछ लोगों को नागवार गुजरी।
सतना के युवक ने दी धमकी
सतना के शत्रुघ्न सिंह नामक युवक ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “अगर मेरे घर के बारे में बोला होता तो मैं उसकी गर्दन उतार देता।” युवक ने खुद को पत्रकार बताया है। पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया।
अनुयायियों में रोष, कार्रवाई की मांग
धमकी मिलने के बाद संत प्रेमानंद महाराज के समर्थकों सहित कई लोगों ने आरोपी युवक पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें