दिल्ली मार्थोमा ने जीता अंतर-विद्यालय वाद-विवाद खिताब

नीरू शर्मा

गाजियाबाद। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में आयोजित द्वितीय वार्षिक अंतर-विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिल्ली मार्थोमा की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद और एनसीआर के 36 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें छात्रों ने सामाजिक, राजनीतिक और नैतिक मुद्दों पर अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

उत्साहपूर्ण माहौल

प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम के दो प्रतिभागियों ने जोश और तार्किकता के साथ अपने तर्क रखे। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल का यह आयोजन छात्रों में आलोचनात्मक सोच और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। प्राचार्या सुधा मुरुगकर ने बताया कि यह मंच युवाओं को अपनी बात बेबाकी से रखने और समाज के प्रति जागरूक होने का अवसर देता है।

पुरस्कारों की चमक

दिल्ली मार्थोमा की विजेता टीम ने 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार जीता, जबकि विश्व भारती पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया। सर्वश्रेष्ठ वक्ता, तर्क और खंडन के लिए विशेष पुरस्कार भी दिए गए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए, जिसने उनके उत्साह को और बढ़ाया। निर्णायक मंडल में प्रियंका चौरसिया, मिश्का सिंह और गौरव यादव ने निष्पक्ष निर्णय सुनिश्चित किया।

प्रेरणा का स्रोत

यह प्रतियोगिता न केवल एक बौद्धिक मंच थी, बल्कि युवा मन को विचारों की उड़ान भरने का अवसर भी प्रदान करती है। स्कूलों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा ने विद्यार्थियों में नेतृत्व और सहयोग की भावना को मजबूत किया। आयोजन ने यह साबित कर दिया कि युवा पीढ़ी जटिल मुद्दों पर गहन चिंतन करने में सक्षम है।





टिप्पणियाँ