- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मौन एक्सप्रेस डेस्क
महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स 2025 में काजोल का एक बयान उनके लिए सिरदर्द बन गया है। हिंदी फिल्मों से शोहरत और करोड़ों कमाने वाली इस एक्ट्रेस ने एक रिपोर्टर के हिंदी में बोलने के आग्रह पर ऐसा जवाब दे दिया, जिसने हिंदी प्रेमियों को आगबबूला कर दिया। अब सोशल मीडिया पर उनकी फिल्मों के बहिष्कार की मांग उठने लगी है।
मराठी में जवाब, हिंदी से परहेज
अवार्ड फंक्शन के दौरान काजोल मराठी में बात कर रही थीं। तभी एक रिपोर्टर ने उनसे हिंदी में बोलने को कहा। इस पर काजोल ने मुस्कुराकर कहा था कि “जिसको समझना है, वो समझ लेगा।” यह सुनते ही सोशल मीडिया पर तूफान मच गया। आलोचकों का कहना है कि जब करियर और पैसा हिंदी फिल्मों से है, तो हिंदी बोलने में शर्म कैसी?
हिंदी प्रेमियों का गुस्सा फूटा
कुछ यूजर्स ने साफ कहा कि “अगर हिंदी से इतनी दिक्कत है, तो हिंदी फिल्में करना बंद कर दें।” कई लोग #BoycottKajol और #SpeakHindi जैसे हैशटैग चलाने लगे। कुछ ने तो उनकी आने वाली वेब सीरीज और फिल्मों का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दे दी। माहौल इतना गरमा गया कि यह वीडियो इंटरनेट पर हर जगह शेयर होने लगा।
बहस में बंटे लोग
काजोल के बचाव में भी कुछ लोग उतरे और बोले “भारत के संविधान में कोई राष्ट्रीय भाषा नहीं है, हिंदी सिर्फ राजभाषा है।” लेकिन हिंदी समर्थकों का तर्क है कि यह कानूनी नहीं, भावनात्मक मुद्दा है। “अगर दर्शक हिंदी बोलने वाले हैं, तो कलाकारों को उनकी भाषा का सम्मान करना चाहिए।”
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें