राजनगर एक्सटेंशन में स्ट्रे डॉग्स का खौफ: देविका स्काइपर्स सोसायटी के हालात बिगड़े, बच्चों-बुजुर्गों की सुरक्षा पर संकट

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में  स्ट्रे डॉग्स का आतंक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। सड़कों पर घूमते इन आवारा कुत्तों के झुंड ने लोगों को दहशत में ला दिया है। इनका आतंक अब सिर्फ सड़कों तक नहीं रह गया है बल्कि तमाम सोसायटियों के अंदर तक इन स्ट्रे डॉग्स ने अपना ठिकाना बना लिया है। जिससे सोसायटी के रेजिडेंट्स में डर का माहौल है। हैरत इस बात की है कि तमाम एओए और रेजिडेंट्स इसकी शिकायत नगर निगम को कर चुके हैं लेकिन हालात वही "ढाक के तीन पात"।

देविका स्कार्स में हालात बेकाबू

देविका स्काइपर्स सोसायटी में इन स्ट्रे डॉग्स का आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। आलम ये है कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक अपने ही सोसायटी परिसर में निकलने से डरने लगे हैं। काटने का खतरा, कारों को नुकसान और जगह-जगह फैली गंदगी ने रहवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है, जबकि निगम अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।

बच्चे-बुजुर्ग घरों में कैद

सोसायटी के खुले क्षेत्रों में दर्जनों की संख्या में स्ट्रे डॉग्स घूमते रहते हैं। खेल के मैदान और वॉकिंग ट्रैक अब डर का अड्डा बन चुके हैं। बच्चे खेलना छोड़ चुके हैं, जबकि बुजुर्ग अपनी नियमित सैर से वंचित हो रहे हैं। महिलाओं का आरोप है कि कुत्ते न सिर्फ ऊपरी मंजिलों तक पहुंच जाते हैं, बल्कि फ्लैट के गेट पर बैठकर जमघट लगा लेते हैं।

भगाओ तो काटने को दौड़ते हैं

रेजिडेंट्स के मुताबिक, कुत्तों को भगाने की कोशिश करने पर वे आक्रामक हो जाते हैं और काटने के लिए दौड़ पड़ते हैं। यह स्थिति खासकर रात और सुबह के समय और भी भयावह हो जाती है। कई निवासियों ने निगम को लिखित शिकायत दी है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है।

कारों को भारी नुकसान

कुत्तों ने सोसायटी की कई कारों को भी बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है। कार की छत पर बैठकर उन्होंने अपने नाखूनों से पेंट उखाड़ दिया और गहरे स्क्रैच बना दिए। इसके अलावा पार्किंग एरिया में गंदगी फैलाना आम बात हो गई है। यहां तक कि फ्लैट के गेट और सीढ़ियों तक पर भी ये कुत्ते गंदगी फैला रहे हैं, जिससे सोसायटी के टावरों में बदबू और संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।

स्वास्थ्य और सुरक्षा पर खतरा

रेजिडेंट्स का कहना है कि अनियंत्रित स्ट्रे डॉग्स सोसायटी में न सिर्फ शारीरिक चोट बल्कि गंभीर बीमारियों का भी कारण बन सकते हैं। रेबीज जैसी जानलेवा बीमारी का खतरा बना रहता है, वहीं रात के समय कुत्तों के भौंकने से नींद में खलल और मानसिक तनाव की समस्या भी बढ़ रही है।






टिप्पणियाँ

  1. Devika skypers Raj nagar extension में street Dogs का आतंक है लोग घर से निकलने मे भी डर रहे है

    जवाब देंहटाएं
  2. राजनगर एक्सटेंशन देविका स्काइपर सोसाइटी के पास गडढ़े में जल भराव गाड़ी बैठ जाती हैं नगरनिगम कब चेतेगा

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें