मेवाड़ में आजादी का जश्न, डॉ. गदिया बोले– राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका

कुमुद मिश्रा

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 79वां स्वाधीनता दिवस पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों, देशभक्ति गीतों और रंगारंग प्रस्तुतियों ने माहौल को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने युवाओं की भूमिका पर सारगर्भित विचार रखे और कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान सबसे अहम है।

युवाओं में राष्ट्र चेतना जरूरी

डॉ. गदिया ने कहा कि देश का भविष्य तभी उज्ज्वल होगा जब युवा आत्मविश्वासी, आत्मनिर्भर, राष्ट्रभक्त और अपनी संस्कृति से जुड़े होंगे। उन्होंने युवाओं को शिक्षित, प्रशिक्षित और सामाजिक-राष्ट्रीय विषयों से जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने बांग्लादेश प्रकरण, भारत-पाक युद्ध और विदेशी षड्यंत्रों से सबक लेने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।

झंडारोहण और प्रेरक भाषण

समारोह की शुरुआत परिसर में संयुक्त रूप से डॉ. गदिया, उनके पोते अद्वैत माहेश्वरी और निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण से हुई। नन्हे अद्वैत माहेश्वरी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस का रूप धरकर उनके विचारों को बड़ी मासूमियत से प्रस्तुत किया। डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि नए भारत के लिए वैचारिक क्रांति और आत्मविजय आवश्यक है।

सांस्कृतिक रंग और सम्मान

प्रियंका, खुशी ओझा, पीयूष, मुष्कान, तृप्ति यादव, हर्षिता, राहुल एंड ग्रुप समेत कई विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं से सभी का मन मोह लिया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत हुई पोस्टर मेकिंग, कविता, क्विज, स्किट, रंगोली और नृत्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मंच संचालन अमित पाराशर और श्रेया अग्रवाल ने किया।


डिस्क्लेमर: "यह खबर विश्वसनीय सूत्रों और रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार की गई है। किसी भी तथ्यात्मक त्रुटि के लिए कृपया हमसे संपर्क करें।"

टिप्पणियाँ