देविका स्काइपर्स में जन्माष्टमी की धूम, नन्हे कान्हा-राधा ने लूटा दिल

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की देविका स्काइपर्स सोसायटी शनिवार रात कृष्ण भक्ति में रंगी नजर आई। जन्माष्टमी पर्व पर मंदिर और परिसर की सजावट ने सभी को आकर्षित किया। भक्तजनों की भीड़ भजनों और कीर्तन में मग्न रही और चारों ओर “राधे-राधे” की गूंज सुनाई दी।

मंदिर की झिलमिल सजावट

सोसायटी के मंदिर को फूलों और रंगीन लाइटों से सजाया गया। मंदिर की जगमगाहट दूर से ही भक्तों को अपनी ओर खींच रही थी। भक्ति गीतों और घंटाघड़ियाल की ध्वनि ने पूरे माहौल को आध्यात्मिक बना दिया।

बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति

छोटे बच्चों ने राधा और कृष्ण की वेशभूषा में रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। नन्हे कान्हा की बांसुरी और राधा के झूमर नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने बच्चों को तालियों से सराहा और कार्यक्रम को मोबाइल कैमरों में कैद किया।

आधी रात जन्मोत्सव

जैसे ही घड़ी ने रात 12 बजाए, मंदिर में “नंद के घर आनंद भयो…” की गूंज सुनाई दी। जयकारों और शंखनाद से वातावरण रोमांचित हो उठा। इसके बाद भक्तों को चरणामृत और प्रसाद वितरित किया गया।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ

  1. बहुत ही अच्छा जन्मोत्सव का कार्यक्रम रहा. बच्चे, बुजुर्ग, महिला और नवजवान सभी ने उत्साहपूर्ण कार्यक्रम मे Shamlit हुए... बहुत ही अच्छा प्रोग्राम रहा... सभी awejako को धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें