रिवर हाइट्स में चोरी, डीजी सेट के पैनल उखाड़ ले गए चोर, सोता रहा गार्ड, लोगों का एओए पर भड़का गुस्सा

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट्स सोसायटी एक बार फिर चर्चा में है। एओए की कार्यशैली और सुरक्षा व्यवस्था पर अब गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ताजा मामला डीजी सेट के पैनल की चोरी का है। रात के अंधेरे में चोर सोसायटी के डीजी सेट का पैनल उखाड़ ले गए और गार्ड को भनक तक नहीं लगी।

पेनल की कीमत लाखों में, पहले भी हुई चोरी

बीती रात सोसायटी के पीछे स्थित डीजी सेट रूम में चोर बेधड़क घुसे और डीजी सेट का लाखों की कीमत का पैनल उखाड़कर चोरी करके ले गए। यह वही डीजी सेट है जिसकी बैटरी कुछ महीने पहले भी चोरी हो चुकी थी। एओए ने चोरी की सूचना मोरटा चौकी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।

चोरी के वक्त गार्ड सोता मिला

चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस वक्त चोरी हुई, उस दौरान गार्ड ड्यूटी पर था लेकिन पूरी रात चैन की नींद सोता रहा। सुबह जब लोग टहलने निकले तो डीजी सेट के पास गड़बड़ी नजर आई, जांच करने पर चोरी का खुलासा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसमें भी गार्ड सोते हुए नजर आया।

महंगे कांट्रैक्ट के बावजूद सुरक्षा ढीली

सोसायटीवासियों ने आरोप लगाया है कि मौजूदा एओए ने सुरक्षा एजेंसी को पहले से कहीं ज्यादा रेट पर कांट्रैक्ट दिया है, बावजूद इसके घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लोगों का कहना है कि सोसायटी की सुरक्षा अब उन गार्ड्स के भरोसे है जो दौड़ तक नहीं सकते।

गलती से चुना गौरव विरमानी को - रेजिडेंट्स

एक रेजिडेंट ने कहा, “हमने बड़ी उम्मीद से गौरव विरमानी और उनकी टीम को वोट किया था, लेकिन आज हम खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। चुनाव में किए वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ।”


पैनल के लिए दो लाख का चेक जारी

इस मामले में जब  अध्यक्ष गौरव विरमानी से प्रतिक्रिया लेनी चाही गई तो उन्होंने मीटिंग में होने का हवाला देकर बात टाल दी। हालांकि एओए ने सुबह ही आनन-फानन में दो लाख रुपए का चेक काटकर नया पैनल ऑर्डर कर दिया।

पहले से विवादों में है एओए

गौरतलब है कि रिवर हाइट्स की एओए पहले से ही विवादों में घिरी है। एओए सचिव रितु चौधरी ने एओए अध्यक्ष गौरव विरमानी समेत कई पदाधिकारियों के खिलाफ नंदग्राम थाने में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई हुई है। 





टिप्पणियाँ

  1. Nikkami or nalayak AOA hai 250 camera lagey hai na janey kis ki suraksha me lagey huey hai wo .society ka nash kar diya hai is AOA ne pechley 10 din me 250000 lakh ka atirikt boj society wasio par pad chuka hai.80% gaurd esey hai kuttey ko bhaganey ke liye bhi nahi dud paygey ...bhagwan bharsoey hai puri society aab

    जवाब देंहटाएं
  2. रिवर हाइट्स जो कभी वन ऑफ द बेस्ट सोसाइटीज थी फरवरी माह में इस नए आव के आने के बाद हाल हो गई है। खुद सचिन जी ने जनता को बताया की किस तरह AoA के बाकी मेंबर वित्तीय अनियमित में लिप्त है और 5 लाख के कैमरे लगवाने के बाद भी लाखों लाखों की चोरियां हो रही है।
    This AoA is a complete black spot on the last 7 years of golden history of river height.

    जवाब देंहटाएं
  3. ऐसे तो हमारा पैसा पानी की तरह बहा देंगे ये लोग ।
    ये नहीं चलेगा ।
    सिक्योरिटी की भी लापरवाही है ।
    उससे लेना चाहिए सारा पैसा। चोरी रोकने के लिये ही तो सिक्योरिटी रखी जाती है । फिर ऐसी सिक्योरिटी का क्या फ़ायदा

    जवाब देंहटाएं
  4. अगर यही हाल रहा सोसाइटी का तो एक दिन ऐसा आयेगा की यहाँ फ्लैट बेचकर जाना पड़ेगा इस aoa ने इस सोसाइटी को गर्त मे भेज दिया काम के नाम पर zero bate sannata हो गया है सिर्फ नाम की aoa है काम जाए भाड़ मे

    जवाब देंहटाएं
  5. कुछ भी safe नहीं रहा सोसाइटी में, क्या यही सोच कर बदलाव किया था सभी लोगों ने।
    आपका एक गलत निर्णय और सब कुछ तबाह,

    न अपनी टीम संभल पाई न सोसाइटी।

    जवाब देंहटाएं
  6. Nai AOA ne ₹500000 camere ki costing Dali hai vah camere kahan chal rahe hain 5 lakh ke Jo din Raat chori ho rahi hai security guard sote rahte hain chori hoti rahti hai aur nai Aoa purani Aoa ko blame Karti rahti hai bhai chori aapke Raj mein ho rahi hai purani AOA k Raj mein kbhi chori nahin hui thi
    Puri society ka satyanash karke rakh Diya Hai Puri media mein pure sarkari daftaron mein sirf aur sirf rever hight hi chhai Hui Hai utna hi maintenance a raha hai sab chij mehngi ho gai hai kuchh samajh mein nahin a raha hai society ka hoga Kya

    जवाब देंहटाएं
  7. Esa pahle kabhi nahi hua kabhi chori nahi huyi society mai ab tak ki sabse kamjor AOA security ke nam par sirf dikhawa ho raha hai paise ki barbadi ho rahi hai
    Nivasi aaj pashta rahe hai ki galat logo ko chun liya

    जवाब देंहटाएं
  8. Choro के घर भी चोरी हो रही है 🤣

    जवाब देंहटाएं
  9. इस AOA ने रिवर हाइट्स सोसाइटी को केवल 5 महीने मे बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है l

    जवाब देंहटाएं
  10. Choro ka ghai hai to chori nahi hogi kya worst AOA din pe din society ka nash horaha hai jaldi kuch kerna parega

    जवाब देंहटाएं
  11. Problems are even more than that .@admin of channel are invited in society to cover the Realtime problems by interacting with the residents .

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें