व्योम त्यागी ने नेशनल गेम्स में ताइक्वांडो में जीता ब्रॉन्ज, लगातार तीसरे साल मेडल जीतकर गाजियाबाद को किया गौरवान्वित

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। शहर के युवा ताइक्वांडो खिलाड़ी व्योम त्यागी ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन किया है। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, कमला नेहरू नगर के कक्षा 11 के छात्र व्योम ने बेंगलुरु में आयोजित केवी नेशनल गेम्स 2025 में अंडर-17, 51 किलो भार वर्ग में शानदार खेल दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। यह उनकी लगातार तीसरी नेशनल मेडल जीत है।

रीजनल में गोल्ड, नेशनल में ब्रॉन्ज

इससे पहले व्योम त्यागी ने रीजनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल स्तर के लिए चयन पक्का किया था। 25 से 29 जुलाई तक बेंगलुरु में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कांस्य पदक अपने नाम किया।

बचपन से ही ओलंपिक का सपना

व्योम केवल 5 साल की उम्र से MWS एकेडमी, वसुंधरा में कोच संदीप चौहान की देखरेख में ताइक्वांडो की ट्रेनिंग ले रहे हैं। अब तक वह 55 से अधिक मेडल विभिन्न राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जीत चुके हैं। उनके कोच का मानना है कि व्योम अपनी मेहनत और अनुशासन से भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दम दिखा सकते हैं।

स्कूल और कोच ने दी शुभकामनाएं

उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.के. शर्मा और मुख्य शारीरिक शिक्षक अनिल कुमार ने व्योम को बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि व्योम जैसे छात्र आने वाले समय में जिले और प्रदेश का नाम और ऊंचा करेंगे।




टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें