- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में आखिरकार लोगों को गंदगी से आज से निजात मिलनी शुरू हो गई। सब कुछ सही रहा तो बारिश बाद यहां के लाखों निवासियों को टूटी सड़कों से भी निजात मिल जाएगी। जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) ने लंबे समय से उपेक्षित पड़े इस इलाके में सफाई अभियान शुरू किया है। सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढेर और खाली प्लॉटों में फेंके गए कचरे को हटाया जा रहा है। सोसायटियों के बाहर भी सड़कों की सफाई कराई जा रही है। इस कदम से निवासियों को बड़ी राहत मिली है, जो दुर्गंध से परेशान थे और जीडीए के प्रति नाराजगी जता रहे थे।
फेडरेशन का प्रयास रंग लाया
यह बदलाव फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन सोसाइटीज (FRENS) के निरंतर प्रयासों का नतीजा है। फेडरेशन के वरिष्ठ सचिव, अभिनव त्यागी ने बताया कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में जीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं। इन बैठकों में उन्होंने राजनगर एक्सटेंशन की समस्याओं को साक्ष्यों के साथ प्रस्तुत किया, जिसके बाद जीडीए ने इस पर संज्ञान लिया।
जीडीए का सहयोग
जीडीए के अधिशासी अभियंता बी.एन. गुप्ता और फेडरेशन के पदाधिकारी यहां की समस्याओं को लेकर लगातार संपर्क में हैं। जीडीए ने साफ-सफाई के अलावा पेड़ों की छंटाई भी शुरू कर दी है और निकट भविष्य में सड़कों की मरम्मत का काम भी किया जाएगा, जैसा कि अभिनव त्यागी ने बताया।
निवासियों से अपील
फेडरेशन ने निवासियों से आग्रह किया है कि वे सार्वजनिक क्षेत्रों में गंदगी या टूटी सड़कों की तस्वीरें उन्हें भेजें ताकि संबंधित विभागों से तुरंत कार्रवाई कराई जा सके।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Abhinav Tyagi
Civic Amenities
FRENS
Ghaziabad Development Authority
Ghaziabad news
Ghaziabad News Raj Nagar Extension News
Infrastructure
Waste Management
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ


Good 👍
जवाब देंहटाएं