अलीगढ़: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति के बांधे हाथ पैर, फाड़ा पेट और तेजाब डाल फेंक दिया ईंट-भट्ठे में
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की न केवल हत्या की, बल्कि हत्या के बाद शव को पहचान से मिटाने के लिए तेजाब से जला भी डाला। यह भयावह वारदात अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र से जुड़ी है, जहाँ 29 जुलाई को लापता हुआ युवक 2 अगस्त को कासगंज जिले के एक बंद ईंट-भट्ठे में बुरी हालत में मृत पाया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर न केवल साजिश रची, बल्कि पति की हत्या में प्रत्यक्ष भूमिका निभाई।
पति को फुसलाकर बुलाया
मृतक यूसुफ (28 वर्ष) धनसारी गांव निवासी था, जो पेशे से मजदूर था। पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यूसुफ की पत्नी तबस्सुम का एक युवक दानिश से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह यूसुफ के रहते उस रिश्ते को खुलकर नहीं निभा सकती थी, इसलिए उसने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। दानिश ने यूसुफ से दोस्ती का नाटक किया और एक दिन काम दिलवाने के बहाने उसे बुलाया। 29 जुलाई को यूसुफ को बहाने से कासगंज ले जाया गया और वहीं घटना को अंजाम दिया गया।
हत्या की भयावह योजना
कासगंज जिले के नगला छत्ता गांव के एक वीरान ईंट-भट्ठे पर दानिश और उसके साथियों ने पहले यूसुफ के दोनों हाथ रस्सियों से बांधे। इसके बाद पेट पर धारदार हथियार से कई बार वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, पहचान छिपाने के लिए शव पर तेजाब डाला गया और उसे ईंट-भट्ठे में झाड़ियों के बीच फेंक दिया गया। शव कई दिन तक वहीं पड़ा रहा और सड़ने लगा, जिससे कीड़े तक पड़ गए थे। मृतक की पहचान कपड़े और चप्पलों से हो सकी।
एफआईआर के बाद तलाश
2 अगस्त को एक चरवाहे को बदबू आई, तो उसने स्थानीय लोगों को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस को शव बुरी हालत में मिला। मृतक के पिता भूरे खां ने अपने बेटे की पहचान की और बहू तबस्सुम, दानिश और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई।
पुलिस और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
अलीगढ़ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमृत जैन ने बताया कि यह सुनियोजित हत्या है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पेट के अंदरूनी अंगों में गंभीर कटने के निशान और एसिड बर्न के प्रमाण मिले हैं। शव 3 दिन से अधिक समय से पड़ा हुआ था, जिससे शरीर का ऊपरी भाग गल चुका था। पुलिस ने घटनास्थल से तेजाब की खाली बोतल और रस्सी भी बरामद की है। दानिश और तबस्सुम घटना के बाद से फरार हैं। उनकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है, और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।
परिवार की आपबीती
मृतक के पिता भूरे खां ने कहा, “मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि मेरी बहू ऐसा कर सकती है। मेरे बेटे ने उसे इज्जत से रखा, फिर भी उसने इस हाल में छोड़ा। हमें इंसाफ चाहिए।” यूसुफ के दो छोटे बच्चे भी हैं, जो अब मां-बाप दोनों से वंचित हो गए हैं। गांव में घटना के बाद से भारी आक्रोश है, और लोग इस बर्बर हत्या को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें