गाजियाबाद में टीबी मरीजों को मिला सहारा, पोषण पोटली और जागरूकता से मजबूत हुई मुहिम

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। टीबी मुक्त जनपद बनाने की दिशा में सामाजिक संगठनों और स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त प्रयास रंग ला रहा है। रेडक्रॉस सोसायटी गाजियाबाद और रोटरी क्लब गाजियाबाद आइडियल ने जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर में 50 टीबी रोगियों को दूसरे माह की पोषण पोटली वितरित की। इस अवसर पर जागरूकता, स्वास्थ्य शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश एक साथ दिया गया।

सम्मान और प्रेरणा का माहौल

कार्यक्रम में रोटेरियन स्वाति जैन मुख्य अतिथि रहीं। उनका अभिनंदन डॉ. नेहा गोस्वामी ने किया और स्वागत के साथ रोटरी परिवार को क्षय रोग मुक्ति का शपथ पत्र भी दिलाया गया। इस पहल ने कार्यक्रम का माहौल और अधिक प्रेरक बना दिया। आयोजकों का मानना है कि समाज के हर वर्ग की भागीदारी ही टीबी के खिलाफ जंग को आसान बनाएगी।

पोषण और स्वच्छता पर जोर

सभा को संबोधित करते हुए डॉ. सुभाष गुप्ता ने कहा कि टीबी से जीतने के लिए रोगी को संयम, उचित पोषण और नियमित इलाज अपनाना जरूरी है। रोटरी क्लब अध्यक्ष विपुल तायल के नेतृत्व में सपना तायल, कपिल गुप्ता, संजीव शर्मा और डॉ. अभिषेक रस्तोगी ने मरीजों को न सिर्फ पोषण पोटली दी बल्कि महिलाओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किए। इससे साफ संदेश गया कि टीबी उन्मूलन केवल इलाज से नहीं बल्कि पोषण और स्वच्छता से भी जुड़ा है।

सामूहिक प्रयास से टीबी मुक्त जनपद

कार्यक्रम को सफल बनाने में रेडक्रॉस टीम के मनोज अग्रवाल और आर.डी. शर्मा का अहम योगदान रहा। स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम ने पूरे उत्साह से सहयोग दिया। आयोजकों का मानना है कि ऐसे प्रयासों से मरीजों को न केवल स्वास्थ्य लाभ मिलेगा बल्कि मानसिक संबल भी मिलेगा। सामूहिक संकल्प यही है कि गाजियाबाद को जल्द से जल्द टीबी मुक्त जनपद घोषित किया जा सके।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ