- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन स्थित ए.आर. रिफ्लेक्शन्स सोसायटी में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और जोश के साथ मनाया गया। आसमान से लगातार बरसती बूंदें भी देशभक्ति का जुनून कम नहीं कर सकीं। सुबह से ही सोसायटी का माहौल तिरंगे के रंगों और देशभक्ति की धुनों से सराबोर रहा।
ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगे के आरोहण से हुई, जिसके बाद बच्चों ने कविता पाठ, नृत्य और देशभक्ति गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बारिश के बावजूद छोटे-छोटे बच्चों का जोश देखते ही बनता था। हर प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
अध्यक्ष का प्रेरणादायक संदेश
इस अवसर पर सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती ऋतु चौधरी ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि आज़ादी हमें विरासत में नहीं, बल्कि संघर्ष और बलिदान के बाद मिली है। उन्होंने निवासियों से समाज और देश के विकास में एकजुट होकर योगदान देने की अपील की।
बच्चों को मिला सम्मान, हुआ सामूहिक भोज
कार्यक्रम के समापन पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को ट्रॉफी और सम्मान प्रदान किया गया। इसके बाद सभी निवासी एक साथ बैठकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाते नज़र आए।
पदाधिकारियों का योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष ललित शर्मा, सचिव राहुल भारद्वाज तथा कार्यकारी सदस्य चंद्रशेखर व अभिनव शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ


Good job, ritu madam
जवाब देंहटाएं