- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मौन एक्सप्रेस संवाददाता
गाजियाबाद। भूड़ भारत नगर, वार्ड संख्या 26 में मस्जिद के सामने स्थित नलकूप दो माह से बंद पड़ा है। एडवोकेट मेहताब चौधरी ने इस लापरवाही के खिलाफ डीएम गाजियाबाद और नगरायुक्त को शिकायती पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
दो माह से ठप पड़ा नलकूप
एडवोकेट मेहताब चौधरी के अनुसार, नलकूप खराब होने की शिकायत नगर निगम, जोनल कार्यालय विजय नगर को कई बार दी गई। दो महीने पहले निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे भी, लेकिन न तो नलकूप चालू हुआ और न ही समस्या का कोई समाधान निकला।
पाइप सड़क किनारे पड़े
शिकायत में बताया गया कि मरम्मत के दौरान निगम कर्मियों ने कुछ पाइप नलकूप के अंदर से निकालकर बाहर छोड़ दिए और कुछ पाइप भीतर ही पड़े हैं। सड़क किनारे फेंके गए पाइप आज तक हटाए नहीं गए और न ही नगर निगम के दफ्तर में जमा कराए गए हैं।
डीएम-नगरायुक्त से कार्रवाई की मांग
एडवोकेट मेहताब चौधरी ने डीएम और नगरायुक्त से संबंधित जूनियर इंजीनियर और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने, सड़क किनारे पड़े पाइप तुरंत हटाने और नलकूप को जल्द चालू कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह लापरवाही क्षेत्र की पेयजल समस्या को गंभीर बना रही है।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें