- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मौन एक्सप्रेस डेस्क
रक्षाबंधन भले ही बीत चुका हो, लेकिन सोशल मीडिया पर इस त्योहार से जुड़े वीडियोज का क्रेज अभी भी चरम पर है। हाल ही में एक स्कूल का वीडियो ऐसा वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे 'ये तो कॉमेडी का खजाना है।'
क्रश से राखी का खतरा
वीडियो में क्लासरूम का नजारा दिखता है, जहां एक छात्रा अपने क्लास के लड़के को राखी बांधने से झिझक रही है। बाकी स्टूडेंट्स “भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना” गाना गाकर दोनों को चिढ़ा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह लड़की लड़के की ‘क्रश’ है। लड़का भी इस माहौल को भांपकर परेशान हो जाता है और डर के मारे अपनी आंखें बंद कर लेता है, जैसे सोच रहा हो - आज तो टीचर जबरन मेरी क्रश से राखी बंधवाए बिना नहीं मानेंगी।
ट्विस्ट जिसने जीता दिल
जैसे ही लगता है कि अब लड़के की कलाई पर क्रश की राखी बंधने ही वाली है, कहानी में ट्विस्ट आता है। छात्रा उसके हाथों पर अपनी हथेलियां रख देती है और उसके बजाय पास खड़े एक अन्य लड़के से उसकी कलाई में राखी बंधवा देती है। ऐसा लग रहा था जैसे लड़की भी उसकी भावनाएं समझ गई और उसके दिल का ख्याल रखा।
सदमे से हंसी तक का सफर
जब लड़का आंखें खोलता है और अपनी कलाई पर राखी देखता है तो उसका चेहरा देखने लायक होता है। पहले तो वह सदमे में आ जाता है, फिर समझ आता है कि उसकी क्रश ने राखी नहीं बांधी। क्लास में बाकी बच्चे इस ड्रामे का मजा ले रहे होते हैं, जैसे सबको पहले से पता था कि इन दोनों के बीच कुछ खास फीलिंग्स हैं।
पब्लिक के मजेदार रिएक्शन
वीडियो इंस्टाग्राम पर @parasshresthaa नामक हैंडल से शेयर किया गया है और कमेंट सेक्शन में लोगों ने जमकर अपनी राय दी है। एक यूजर ने लिखा - “अच्छा लगा कि लड़की ने उसकी भावनाओं का सम्मान किया।” दूसरे ने कहा - “भाई के चेहरे के भाव देखो, लग रहा था अभी रो देगा।” एक ने मजाक में लिखा - “हमारी उम्र में तो हम टिफिन के लिए लड़ते थे, ये बच्चे क्रश-क्रश खेल रहे हैं।” वहीं, एक और यूजर ने तंज कसा - “स्कूल में किसी को जबरन राखी बंधवाना अपराध होना चाहिए।”
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें