- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। जिले में बीती रात दो अलग-अलग घटनाओं ने सनसनी फैला दी। लोनी और मोदीनगर में दो विवाहिताओं की उनके ही पतियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों ही मामलों में आरोपी पति वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें दिन-रात जुटी हुई हैं।
मोदीनगर: पति ने गला रेतकर की पत्नी की हत्या
यह दिल दहला देने वाली घटना मोदीनगर थाना क्षेत्र के गदाना गांव में हुई। यहाँ 26 साल की स्वाति की उसके पति जितेंद्र ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी तीन साल पहले हुई थी और शादी के बाद से ही उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे। सोमवार रात भी किसी बात पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद जितेंद्र ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
![]() |
लोनी: शक के चलते पत्नी को उतारा मौत के घाट
इसी तरह की एक और वारदात लोनी के शाहीन बाग में हुई, जहाँ 30 साल की कविता को उसके पति सुमित ने मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार, सुमित को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, और इसी वजह से दोनों में अक्सर झगड़े होते थे। सुमित दो महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। सोमवार की रात फिर से झगड़ा हुआ, जिसमें सुमित ने अपनी पत्नी पर चाकू से कई वार किए और फिर उसका गला रेत दिया। कविता की मौत के बाद आरोपी सुमित भी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
पुलिस का बयान
गाजियाबाद पुलिस ने दोनों घटनाओं को गंभीरता से लिया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि, "प्राथमिक जांच में दोनों हत्याओं में पतियों की भूमिका सामने आई है। हमने टीमों का गठन कर दिया है और फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।" इन घटनाओं ने एक बार फिर घरेलू हिंसा और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
domestic violence
family dispute
Ghaziabad Crime News
Ghaziabad murder News
Ghaziabad news
Ghaziabad Police
Loni crime
Modinagar murder
police investigation
wife murdered
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें