डॉग लवर्स की रैली रद्द, राजनगर एक्सटेंशन में टकराव के आसार

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में आज होने जा रही डॉग लवर्स की रैली पुलिस परमिशन न मिलने के चलते रद्द कर दी गई है। आयोजकों का कहना है कि परमिशन मिलते ही रैली फिर से आयोजित की जाएगी, जबकि स्थानीय रेजिडेंट्स इस रैली के सख्त खिलाफ हैं। हालात को देखते हुए आने वाले समय में टकराव की स्थिति बन सकती है।

पुलिस परमिशन न मिलने से टली रैली

डॉग लवर्स ग्रुप द्वारा आयोजित रैली का उद्देश्य कोर्ट के हालिया आदेशों के खिलाफ विरोध दर्ज कराना था। आयोजक हनी ने बताया कि उन्होंने समय रहते परमिशन के लिए आवेदन कर दिया था, लेकिन मंज़ूरी न मिलने के कारण रैली स्थगित करनी पड़ी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परमिशन मिलते ही आंदोलन शुरू किया जाएगा।



रेजिडेंट्स का विरोध तेज़

राज नगर एक्सटेंशन के निवासियों ने इस प्रस्तावित रैली का विरोध जताते हुए कहा है कि वे इसे किसी भी हालत में होने नहीं देंगे। उनका कहना है कि कुछ लोगों का कुत्तों के प्रति अति प्रेम, हज़ारों लोगों की सुरक्षा और शांति पर भारी पड़ रहा है।

भविष्य में टकराव संभव

आयोजक हनी ने यह भी कहा है कि रैली का विरोध करने वालों से निपटने के लिए वे तैयार हैं। ऐसे बयानों से यह साफ है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा केवल रैली तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि एक बड़ा सामाजिक विवाद बन सकता है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ