"अब पैंट पहनना भी आसान नहीं रहा"– उम्र की लड़ाई में टूटे बिग बी

मौन एक्सप्रेस डेस्क 

कभी पर्दे पर दुश्मनों को धूल चटाने वाले अमिताभ बच्चन आज उम्र की चुनौतियों से हारते दिख रहे हैं। 82 साल की उम्र में छोटे-छोटे काम भी उनके लिए बड़ी जद्दोजहद बन गए हैं। पैंट पहनने जैसे आसान काम के लिए भी अब उन्हें डॉक्टर की सलाह और सहारे की ज़रूरत पड़ रही है।

दिनचर्या पर असर

अमिताभ बच्चन ने हाल में साझा किया कि अब उनकी रोज़मर्रा की जिंदगी दवाइयों और हेल्थ रूटीन पर टिकी है। पहले जो काम बेहद आसान लगते थे, अब उन्हें करने में हिम्मत जुटानी पड़ती है। डॉक्टर तक ने उन्हें चेताया कि खड़े होकर पैंट पहनने की कोशिश न करें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही उन्हें गिरा सकती है।

सहारे की तलाश

उन्होंने लिखा कि घर में जगह-जगह हैंडलबार लगवाने पड़े हैं ताकि शरीर को संभालने में मदद मिल सके। कभी झुककर कागज़ उठाना या तेज़ी से चलना आम बात थी, लेकिन अब यही चीज़ें बड़ी चुनौती बन चुकी हैं। बिग बी ने कहा– “अब शरीर हर कदम पर सहारे की मांग करता है।”

एक्सरसाइज का सहारा

अमिताभ ने माना कि योग और ब्रीदिंग एक्सरसाइज उन्हें राहत देते हैं। लेकिन उन्होंने साफ कहा कि उम्र के साथ शरीर की फुर्ती धीमी पड़ जाती है और जो काम कभी पलक झपकते हो जाते थे, आज उनमें भी सोच-समझकर कदम बढ़ाना पड़ता है।

उम्र की सच्चाई

बिग बी ने भावुक होकर लिखा– “शायद आज लोग मेरी बातें पढ़कर हंसें, लेकिन यह सच्चाई हर किसी तक पहुंचेगी। जन्म के साथ ही ढलान शुरू हो जाता है। जवानी तेज़ दौड़ाती है, लेकिन उम्र आते ही ब्रेक खुद-ब-खुद लग जाते हैं।”

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ