राजनगर एक्सटेंशन में साइबर फ्रॉड से बचने को किया जागरूक, बच्चों-बुजुर्गों को मिली डिजिटल सुरक्षा की ढाल

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित एसजी ग्रेंड सोसायटी में आयोजित साइबर अपराध जागरूकता वर्कशॉप में स्थानीय निवासियों को डिजिटल सुरक्षा के महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। सब इंस्पेक्टर अंकुर शर्मा ने साइबर फ्रॉड से बचाव के व्यावहारिक उपाय साझा किए, जिनका लाभ बच्चों, बुजुर्गों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक उठाया।

साइबर एक्सपर्ट से सीधे टिप्स

सब इंस्पेक्टर अंकुर शर्मा ने बताया कि आजकल ऑनलाइन ठग अलग-अलग रूपों में लोगों को निशाना बना रहे हैं चाहे वो फिशिंग लिंक हों, फर्जी कॉल्स, डिजिटल अरेस्ट की धमकियाँ या फिर सोशल मीडिया पर फैलती अफवाहें। उन्होंने सभी को समझाया कि किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर विश्वास न करें और कभी भी ओटीपी, पासवर्ड या बैंक जानकारी साझा न करें।

बुजुर्गों और बच्चों पर विशेष फोकस

वर्कशॉप में विशेष ध्यान बुजुर्गों और बच्चों पर दिया गया। एक्सपर्ट ने बताया कि ये दोनों समूह साइबर अपराधियों के आसान लक्ष्य होते हैं, इसलिए उन्हें विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। बच्चों को गेमिंग फ्रॉड्स और सोशल मीडिया स्कैम्स से बचने की सलाह दी गई, वहीं बुजुर्गों को डिजिटल ठगी के नए तरीकों से अवगत कराया गया।

एओए सदस्यों की भागीदारी से मिली मजबूती

कार्यक्रम में एसजी ग्रेंड एओए के प्रेसिडेंट अरुण कुमार मलिक, सेक्रेटरी अनुज मिश्रा, ट्रेजरर जी.एस. मलिक और सदस्य दीप्ति पांडे जैसे प्रमुख लोग शामिल हुए। उन्होंने इस पहल को सराहा और आगे भी ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे समाज में डिजिटल सुरक्षा की समझ और बढ़े।





टिप्पणियाँ