राजनगर एक्सटेंशन में कुछ ही घंटे में सफाई अभियान फेल, सड़क किनारे से नहीं उठे कूड़े के ढेर, देखें तस्वीरें...
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में शुरू हुआ सफाई अभियान महज एक दिन में ही दम तोड़ गया और हालात जस के तस बने हुए हैं। सड़कों के किनारे और खाली प्लॉटों में पड़े कूड़े के ढेर अब डंपिंग यार्ड का रूप ले चुके हैं। जगह-जगह से उठती दुर्गंध ने सोसायटीवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। बारिश के चलते सड़ते कूड़े से बीमारियों और संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन जीडीए और नगर निगम आंखें मूंदे बैठे हैं।
डंपिंग यार्ड बने पॉश इलाके
ब्रेव हार्ट, केडब्ल्यू सृष्टि, यूनिनाव ब्लिस, सांगवान हाइट्स, ग्रैंड प्लाजा मार्केट, ज्योति सुपर और मिगसन के आसपास खुले में कूड़ा पड़ा हुआ है। यहां कोई स्थायी डंपिंग पॉइंट न होने की वजह से रेहड़ी-पटरी वाले भी अपना कचरा सड़कों के किनारे ही डाल देते हैं। बदबू इतनी तेज है कि घरों और दुकानों तक पहुंच रही है। निवासी कह रहे हैं कि एक्सटेंशन अब धीरे-धीरे “कूड़ा कॉलोनी” बनता जा रहा है।
रेजिडेंट्स का गुस्सा फूटा
फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन सोसायटीज के वरिष्ठ सचिव अभिनव त्यागी ने बताया कि खुले में पड़े कूड़े की तस्वीरें जीडीए अधिकारियों को भेजी गई हैं। हालांकि, अधिकारियों ने दो-तीन दिन में कूड़ा उठवाने का वादा किया है, लेकिन जमीनी हालात नहीं बदले हैं। रेजिडेंट्स का कहना है कि सफाई अभियान सिर्फ खानापूर्ति है और जीडीए-नगर निगम मिलकर पूरे एक्सटेंशन को डंपिंग यार्ड में तब्दील कर रहे हैं।
बीमारी का बड़ा खतरा
कूड़े के ढेरों से मच्छर, मक्खियां और चूहे पनप रहे हैं। बारिश के कारण कूड़ा और तेजी से सड़ रहा है, जिससे डेंगू, मलेरिया और डायरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लाखों की आबादी वाले इस इलाके में अगर प्रशासन ने तुरंत कदम नहीं उठाए तो यहां महामारी फैल सकती है। रेजिडेंट्स का साफ कहना है कि अब हालात “नजरअंदाजी नहीं, कार्रवाई” की मांग कर रहे हैं।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
civic negligence
cleanliness fail
Ghaziabad garbage crisis
Ghaziabad health risk
Ghaziabad news
KW Srishti waste problem
open dumping
Rajnagar Extension news
Uninav Bliss garbage issue
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ




GDA पैसा तो पूरा ले रहा है पर उसका काम zero है... पूरे Raj extension को Nark banane में juta hai अपने bhrast officiers ke साथ
जवाब देंहटाएं