सड़क पर कब्जा, जेब पर डाका: राजनगर एक्सटेंशन में मॉल के बाहर पार्किंग चार्ज की खुली लूट

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में द क्रेसेंट मॉल के बाहर सड़क पर पार्किंग चार्ज वसूली ने स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़का दिया है। फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन सोसाइटीज के वरिष्ठ महासचिव अभिनव त्यागी ने इस वसूली को सीधी लूट बताते हुए जीडीए और नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।

सरकारी जमीन और ग्रीन बेल्ट पर कब्जा

अभिनव त्यागी ने बताया कि मॉल संचालकों ने नाले तक की सरकारी जमीन और उसके आगे की ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर सीमेंटेड फर्श बनाकर पार्किंग तैयार कर दी है। पिछले साल इस हरित पट्टी से दर्जनों पेड़ काटे गए थे, जबकि यह क्षेत्र हरियाली संरक्षण के लिए आरक्षित था। उन्होंने कहा, “यह न केवल पर्यावरण के साथ खिलवाड़ है बल्कि सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा कर जनता की जेब काटने का काम है।”

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मामले में जीडीए और नगर निगम की चुप्पी संदेह पैदा करती है। सड़क पर पार्किंग के नाम पर पैसा वसूलना साफ तौर पर नियमों का उल्लंघन है, फिर भी जिम्मेदार विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।

कब्जा मुक्त कराने की मांग

त्यागी ने सख्त लहजे में कहा, “हम प्रशासन से मांग करते हैं कि तुरंत इस ग्रीन बेल्ट को कब्जा मुक्त कराया जाए और सड़क पर अवैध पार्किंग वसूली बंद कराई जाए। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो सोसाइटियों के लोग सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे।”






टिप्पणियाँ

  1. Bilkul ye bilkul sahi nahi hai parking ki jabran vasooli karte hai ye log

    जवाब देंहटाएं
  2. दुखद है...ऐसे कैसे किसी को green belt ko cemented की permission दे सकता है और ऊपर से पार्किंग के नाम पर आप पब्लिक को लूटने जैसा है

    जवाब देंहटाएं
  3. Really , they have destroyed the footpath and Greenery and encroached the road , It is happening under nose of authority and administration. Due to parking in the above said area creates traffic jam also. Strict action required by authority to stip such encroachment.
    Defaulter must be penalised and legal action must be taken against such people. They must be punished and instructed to plants the trees infront of each commercial comlex. Thanks to Muan express for raising such a sensitive issue

    जवाब देंहटाएं
  4. It is being done infront of vvip style mall yesterday I pay

    जवाब देंहटाएं
  5. Abi to log ja rhe hain agar aisi hi parking wale loot karte rahe to mall mein jaba band ho jayega ,hum bh 1 hi baar gye uske baad nh gye parking walo ne loot kar rakhi hai

    जवाब देंहटाएं
  6. Ha ye to extortion ho gya mai bhi gya tha is bande sexlarai hui aur maine nahi diya parking charge maine bola agar charge lagta to pahle batate mai road par lagata.fir kabhi nhi jauga waha kuch kharidne bekar item hai

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें