- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में से एक चाणक्यपुरी में सोमवार सुबह कांग्रेस सांसद आर. सुधा के साथ चैन स्नैचिंग की गंभीर वारदात हुई। सुबह की सैर के दौरान बदमाशों ने न सिर्फ उनकी सोने की चेन छीनी, बल्कि हाथापाई में उन्हें शारीरिक चोट भी आई।
सुबह की सैर के दौरान बदमाशों ने किया हमला
यह घटना सोमवार सुबह करीब 6:10 बजे की है जब तमिलनाडु भवन के पास स्थित सरकारी आवास से सांसद आर. सुधा टहलने निकली थीं। तभी पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने अचानक उनके गले से चेन झपटने की कोशिश की। इस दौरान जब सुधा ने विरोध किया तो छीना-झपटी में उनके कपड़े फट गए और गर्दन में चोट आई।
सांसद ने खुद पुलिस को दी जानकारी
चैन छिनने के बाद सांसद अपने सरकारी आवास पहुंचीं और वहां से पुलिस को सूचना दी। दिल्ली पुलिस ने इस पर तुरंत मामला दर्ज कर लिया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले को बेहद गंभीर मान रही है क्योंकि यह घटना राजधानी के सबसे हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में हुई है।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें