- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित एसजी ग्रैंड सोसाइटी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व अत्यंत भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सोसाइटी की मंदिर समिति ने एसोसिएशन के साथ मिलकर पूरे कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया, जिसमें निवासियों की भागीदारी और समर्पण ने इस उत्सव को ऐतिहासिक बना दिया।
भव्य मंच ने किया आकर्षित
कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर की आकर्षक सजावट और लड्डू गोपाल के अद्भुत झूले के आगमन से हुई। मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था, जहां श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए। सोसाइटी की मंदिर समिति और एसोसिएशन की टीम ने मिलकर कार्यक्रम की हर व्यवस्था को बारीकी से संभाला। भजन मंडली द्वारा प्रस्तुत सुंदर भजनों और आरती ने पूरे वातावरण को कृष्णमय बना दिया। साथ ही, राधा-कृष्ण की झांकी ने भक्तों को भावविभोर कर दिया।
कृष्ण भक्ति में डूबे रेजिडेंट्स, बच्चों ने मोहा मन
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की शोभा तब और बढ़ गई जब सोसाइटी के बच्चों ने श्रीकृष्ण से जुड़े भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किया। इन प्रस्तुतियों को सोसाइटी के ही निवासियों ने खुद कोरियोग्राफ किया था, जो कि एक सुंदर दृश्य बनकर उभरा। कार्यक्रम की एंकरिंग आदर्श चौहान ने अपने उम्दा अंदाज में की, जिससे दर्शकों में उत्साह बना रहा। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया और पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा।
मटकी फोड़ से चरम पर पहुंचा उत्सव
रात्रि 12 बजे जब श्रीकृष्ण के जन्म का समय आया, तो पूरा परिसर "नंद के आनंद भयो" के जयकारों से गूंज उठा। आरती, नृत्य और भजन के साथ श्रीकृष्ण जन्म की घड़ी को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इसी बीच आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम ने माहौल में जोश भर दिया, जिसमें सभी उम्र के लोगों ने उत्साह से भाग लिया। यह दृश्य हर किसी के लिए अविस्मरणीय बन गया।
![]() |
| कार्यक्रम समापन पर लड्डू गोपाल की आरती करतीं महिलाएं |
पंचामृत और माखन मिश्री का लगाया भोग
कार्यक्रम के समापन पर मंदिर समिति द्वारा पंचामृत, धनिया पंजीरी, माखन मिश्री और फल का प्रसाद सभी भक्तों में वितरित किया गया। सोसाइटी एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने मंदिर समिति के साथ मिलकर आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष अरुण कुमार मलिक और सचिव अनुज मिश्रा ने मंच से सभी निवासियों का सहयोग और समर्थन के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Bhajan Aarti Janmashtami
Janmashtami 2025
Kids Dance Krishna Songs
Krishna Janmashtami Celebration
Matki Phod Rajnagar
Radha Krishna Jhanki
Rajnagar Extension
SG Grand Society
Temple Committee Events
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें