- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में छुट्टा गौवंश से परेशान लोगों के लिए मंगलवार का दिन राहत लेकर आया। नगर निगम ने धरपकड़ अभियान चलाकर कई गायों और बैलों को पकड़ा और गौशाला भिजवाया। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहे वे डॉग लवर्स, जो अक्सर कुत्तों के लिए सड़क पर उतरकर हंगामा मचाते हैं, लेकिन आज चुप्पी साधे बैठे रहे।
निगम का बड़ा एक्शन
नगर निगम की टीम सुबह से ही एक्सटेंशन की गलियों और सड़कों पर सक्रिय रही। ट्रकों और पकड़ने वाली टीमों की मदद से कई आवारा गायों और बैलों को घेरकर पकड़ा गया। इसके बाद सभी को नंदी पार्क गौशाला भेजा गया। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है और अभियान आगे भी जारी रहेगा। स्थानीय लोग लंबे समय से इन छुट्टा गौवंशों के कारण आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से परेशान थे।
आगे की तैयारी
समाजसेवी दीपांशु मित्तल ने बताया कि इन आवारा मवेशियों की तरह ही अब एक्सटेंशन को आवारा कुत्तों से भी निजात दिलाई जाएगी। कोर्ट के आदेश के अनुसार स्ट्रे डॉग्स की धरपकड़ होगी और इलाके में सुरक्षित माहौल बनाया जाएगा। कॉलोनीवासियों का कहना है कि यदि यह अभियान लगातार चला तो क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी।
डॉग लवर्स की खामोशी
आज की कार्रवाई के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की रही कि जहां एक ओर गायों को लेकर नगर निगम सड़क पर उतरा, वहीं कथित पशु प्रेमी (डॉग लवर्स) पूरी तरह नदारद दिखे। यही लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ स्ट्रे डॉग्स बचाने के लिए धरना-प्रदर्शन और सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी पोस्ट डालते हैं, लेकिन गायों के लिए न तो सड़क पर आए और न ही ट्विटर-फेसबुक पर आवाज उठाई। लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि इनका प्यार सिर्फ कुत्तों तक सीमित है, गायों के लिए इनके पास न वक्त है, न जज़्बा।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Campaign
Dog Lovers
Ghaziabad news
Nagar Nigam
Nandi Gaushala
Rajnagar Extension
Stray Cows
Stray Dogs
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें