नवरात्रों में राजनगर एक्सटेंशन में गूंजेगा भक्तिरस, संकल्पसिद्धि फाउंडेशन करेगा भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। नवरात्र आते ही राजनगर एक्सटेंशन का माहौल रंगीन और आध्यात्मिक होने वाला है। संकल्पसिद्धि फाउंडेशन इस वर्ष भी माँ दुर्गा की आराधना और सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम, श्रद्धा और भव्यता के साथ करने जा रहा है। यहां होने वाले आकर्षक कार्यक्रम न सिर्फ धार्मिक आस्था बल्कि समाज में एकता और सांस्कृतिक जुड़ाव का प्रतीक बनेंगे।

परंपरा जो बन गई पहचान

फाउंडेशन के राजीव झा ने बताया कि संस्था बीते कई वर्षों से लगातार दुर्गा पूजा का आयोजन कर रही है। यह आयोजन अब राजनगर एक्सटेंशन की पहचान बन चुका है, जहां अलग-अलग सोसायटियों के लोग पूरे भक्ति भाव से एकजुट होकर माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं।

तैयारियों की गूंज

आयोजन को लेकर KDP कम्युनिटी हॉल में एक अहम बैठक की गई। इसमें राजनगर एक्सटेंशन की विभिन्न सोसायटियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और इस बार पूजा को और भी भव्य बनाने के लिए अपने सुझाव रखे। बैठक में तय किया गया कि यह पर्व समाज को जोड़ने और नई पीढ़ी तक संस्कृति पहुंचाने का माध्यम बने।

नौ दिन, नौ रंग

नवरात्र के दौरान हर दिन विशेष कार्यक्रम होंगे,सुबह-शाम पूजन-अर्चन, पुष्पांजलि और आरती, रात में भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ। इस बार भव्य पंडाल सज्जा, भक्ति से ओत-प्रोत देवी प्रतिमा, पारंपरिक झांकियाँ, सामूहिक कन्या पूजन और प्रसाद वितरण विशेष आकर्षण रहेंगे। बच्चों और युवाओं की प्रस्तुतियाँ भी भक्तों को खूब लुभाएँगी।

इंतज़ामों पर बनी रणनीति

बैठक में आयोजन स्थल पर सुरक्षा, स्वच्छता और चिकित्सा सुविधाओं जैसे इंतज़ामों पर भी चर्चा की गई। समिति ने इस बात पर जोर दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता व्यवस्था की जाए। आने वाले दिनों में विस्तृत योजना बनाकर इन तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। साथ ही सभी नगरवासियों और श्रद्धालुओं से आह्वान किया गया कि वे अपने परिवार सहित इस महोत्सव में सम्मिलित होकर माँ दुर्गा की कृपा प्राप्त करें।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ