अजनारा रोड पर शाम होते ही छलकते हैं जाम, रंगीन रोशनियों में बिकता है गोश्त, लोगों का निकलना मुश्किल... प्रशासन चुप!

अजनारा रोड पर सजी खड़ी नॉनवेज कार्ट

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा रोड पर शाम ढलते ही नज़ारा बदल जाता है। यहां सड़कों पर लगी दुकानों और ढाबों में खुलेआम शराब के जाम छलकते हैं और रंगीन रोशनियों के बीच गोश्त की बिक्री होती है। खाने-पीने वालों की भीड़ सड़क पर गाड़ियों के साथ जम जाती है, जिससे स्थानीय निवासियों का निकलना दूभर हो जाता है। मंदिरों और सोसाइटियों से घिरे इस इलाके में हर दिन यही हालात देखने को मिलते हैं, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। 

शराब और मांस की खुलेआम बिक्री

अजनारा निवासी और भाजपा नेता अनुज शर्मा ने इसे गंभीर लापरवाही करार दिया है। शर्मा के अनुसार, रोड पर शाम होते ही ठेलों पर मांस लटकाकर बेचा जाता है और ढाबों पर शराब परोसी जाती है। सारा इलाका अस्वच्छ माहौल से भर जाता है। हड्डियां खुले में फेंकी जाती हैं, जिससे आसपास मंदिर और सोसाइटियों का माहौल बिगड़ रहा है।

ट्रैफिक जाम से परेशान लोग

शाम ढलते ही खाने-पीने वालों की भीड़ जुटती है और उनकी गाड़ियां सड़क पर खड़ी हो जाती हैं। इससे जाम की गंभीर स्थिति बनती है। लोग अपने घरों तक पहुंचने के लिए घंटों परेशान होते हैं। लोगों का कहना है कि यह अराजकता हर दिन का हिस्सा बन चुकी है। शाम के समय इस रोड से महिलाओं के लिए निकलना तो बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि यहां कई दुकानें रातभर खुली रहती हैं और नशीले पदार्थों तक की बिक्री होती है। इमरान नामक व्यक्ति की दुकान और पहलवान ढाबा पर देर रात असामाजिक तत्वों की भीड़ रहती है। अनुज शर्मा का कहना है कि दो बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी चुप है। रहा है और किसी भी समय बड़ी घटना घट सकती है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ