- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
कुमुद मिश्रा
गाजियाबाद। बुधवार 13 अगस्त को जलसा सांवरे का श्याम महोत्सव हुआ, जहां भजनों और भक्ति की अद्भुत लहर ने हर भक्त को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भजनों में डूबे भक्त
अभिनव एरन, विपिन मित्तल, विभोर गर्ग और सौरभ शर्मा ने अपनी मधुर आवाज़ में श्याम नाम के भजन प्रस्तुत किए। पूरा दरबार भक्ति और आनंद में झूम उठा, भक्तों की श्रद्धा का वातावरण रोमांचक बन गया।
श्याम बाबा का संदेश
श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि खाटू श्याम साक्षात भगवान श्रीकृष्ण का स्वरूप हैं, जो हर परिस्थिति में भक्तों का सहारा बनते हैं। उन्होंने कहा – “जिसका कोई सहारा नहीं, उसका सहारा श्याम बाबा हैं।” भव्य दरबार, छप्पन भोग, श्याम रसोई, इत्र वर्षा और आलौकिक श्रृंगार ने महोत्सव को यादगार बना दिया।
भव्य स्वागत और उपस्थित लोग
मुख्य अतिथि श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज का समिति पदाधिकारियों और भक्तों ने फूलमालाओं और जयकारों से स्वागत किया। इस अवसर पर सोनू पाठक, देवेंद्र हितकारी, विपिन सिंघल, चेतन बंसल, रवि शंकर गुप्ता, मनीष अरोड़ा, सौरभ जायसवाल, नितेश गुप्ता, दिग्विजय सिंह, ऋषभ अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल और हर्ष बंसल सहित सभी प्रमुख भक्त उपस्थित रहे।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें