- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। साइबर अपराधों पर नियंत्रण और आम नागरिकों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लगातार साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को थाना विजयनगर क्षेत्र की गंगा यमुना हिंडन रिवर अपार्टमेंट सोसायटी में एक विशेष साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान की अगुवाई सहायक पुलिस आयुक्त (कोतवाली नगर) रितेश त्रिपाठी और विजयनगर थाना पुलिस टीम ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और युवाओं ने भाग लेकर साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी प्राप्त की।
ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय
कार्यक्रम में बताया गया कि किस प्रकार से आजकल साइबर ठग नौकरी के बहाने, बिजली बिल, बैंक अपडेट, सोशल मीडिया या क्यूआर कोड स्कैन के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे हैं। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने कहा कि साइबर अपराध अब बेहद संगठित और तकनीकी हो चुके हैं। सतर्कता और जानकारी ही इससे बचने का सबसे प्रभावी उपाय है।
शिकायत कहां करें?
पुलिस टीम ने लोगों को बताया कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी या संदिग्ध साइबर गतिविधि की स्थिति में तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर कॉल करें या फिर www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज करें। साथ ही, मोबाइल व सोशल मीडिया पर किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या मैसेज से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई।
समाज में जागरूकता जरूरी
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने डिजिटल सुरक्षा को लेकर कई सवाल किए और साइबर विशेषज्ञों ने उन्हें सरल भाषा में जानकारी दी। कार्यक्रम में सभी ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियान की आवश्यकता जताई।
यह लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर अवनीश नाथ त्रिपाठी, रंजन, आशीष कुमार गोयल, अमित मिश्रा, भरत अग्रवाल, कैलाश चंद्र शर्मा, सुधीर कुमार गुप्ता, आकाश भारद्वाज, सुशील चंद्रा, शंकर लाल वत्स सहित बड़ी संख्या में निवासी उपस्थित रहे।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें