राजनगर एक्सटेंशन की एआर रिफ्लेक्शन में गूंजे कृष्ण भजन, लड्डू गोपाल की छठी पर हुआ भजन-कीर्तन और भंडारा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन में स्थित एआर रिफ्लेक्शन सोसाइटी में आज भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की छठी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस पावन अवसर पर सोसाइटी के निवासियों ने मिलकर भजन-कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।
भक्तिमय माहौल में गूंजे भजन
सोसाइटी परिसर में भक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला। जहां रंग-बिरंगी सजावट की गई थी। इस आयोजन में महिला संकीर्तन मंडली ने एक से बढ़कर एक मधुर भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। एओए अध्यक्ष श्रीमती रितु चौधरी, श्रीमती साधना शर्मा, श्रीमती प्रतिभा, श्रीमती सीमा और श्रीमती रेखा राजपूत के भजनों ने पूरे वातावरण को कृष्णमय कर दिया। भजनों की धुन पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूमते रहे। इस दौरान भगवान लड्डू गोपाल का विशेष श्रृंगार किया गया और उनकी मनमोहक छवि ने सभी का मन मोह लिया।
भक्तों ने चखा कढ़ी-चावल का प्रसाद
भजन-कीर्तन के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में कढ़ी-चावल का स्वादिष्ट प्रसाद बनाया गया, जिसे भक्तों ने बड़े ही प्रेम और श्रद्धा के साथ ग्रहण किया।
एकजुटता और सामाजिक सद्भाव का संदेश
इस आयोजन ने सोसाइटी के निवासियों के बीच आपसी भाईचारा और एकजुटता को मजबूत किया। सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। सोसाइटी के सदस्यों ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करने की बात कही, ताकि सभी मिलकर अपनी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रख सकें।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें