गाजियाबाद में आवारा कुत्ते से बचने की कोशिश में महिला सब-इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। बीती देर रात एक दर्दनाक हादसे में महिला सब-इंस्पेक्टर रिचा शर्मा की जान चली गई। हादसा तब हुआ जब वह आवारा कुत्ते से बचने की कोशिश में स्कूटी से गिर गईं और तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गईं। यह हादसा न केवल एक होनहार पुलिस अधिकारी की जान ले गया, बल्कि शहर में आवारा पशुओं की समस्या पर गंभीर सवाल भी खड़े कर गया।

हादसा या लापरवाही

यह हादसा गाजियाबाद के कार्ट चौक के पास देर रात करीब 2 बजे हुआ। 25 वर्षीय रिचा शर्मा शास्त्रीनगर चौकी पर ड्यूटी के बाद अपने किराए के कमरे लौट रही थीं। तभी अचानक एक आवारा कुत्ता सड़क पर आ गया, जिससे बचने की कोशिश में वह स्कूटी से असंतुलित होकर गिर पड़ीं और एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल रिचा को तत्काल सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

एक होनहार अधिकारी की असमय विदाई

रिचा शर्मा 2023 बैच की सब-इंस्पेक्टर थीं और मूल रूप से कानपुर नगर की निवासी थीं। पुलिस विभाग में उनकी छवि अनुशासित और मेहनती अफसर की थी। इस हादसे ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे विभाग को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनके साथी अधिकारियों का कहना है कि वे बेहद जिम्मेदार और समर्पित अधिकारी थीं, और इस तरह की असमय मौत पुलिस महकमे के लिए एक बड़ी क्षति है।

आवारा पशु समस्या पर फिर सवाल

यह घटना आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनके कारण हो रहे हादसों को उजागर करती है। सुप्रीम कोर्ट पहले ही राज्य सरकारों को इस विषय पर निर्देश दे चुका है, लेकिन जमीनी स्तर पर अब भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिख रही। रिचा शर्मा की मौत इस बात की चेतावनी है कि अगर आवारा पशुओं की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो ऐसे हादसे दोहराए जाते रहेंगे।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ